उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन
बिना पब्लिक हियरिंग के ही भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण महीनाें से जारी है. अनियोजित निर्माण कार्य की वजह से क्षेत्र के हजारों लोगों को पेयजल संकट, जलजमाव, आवागमन में बाधा आदि समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है.
बिना पब्लिक हियरिंग के ही भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण महीनाें से जारी है. अनियोजित निर्माण कार्य की वजह से क्षेत्र के हजारों लोगों को पेयजल संकट, जलजमाव, आवागमन में बाधा आदि समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है. लोगों की परेशानियों को प्रभात खबर लगातार उठाते रहा है. सोमवार के अंक में भी प्रभात खबर ने प्रबुद्धजनों की ओर से उठायी गयी आवाज को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. जिस पर प्रदेश के नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से संज्ञान लिया गया. इसके साथ ही नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने वार्ड 36, 37 व अन्य संबंधित वार्ड के प्रबुद्धजनों व पीड़ित लोगों के साथ बैठक की. बैठक में निर्माण एजेंसी, संबंधित विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में उप नगर आयुक्त राजेश पासवान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया. इसमें कार्यपालक अभियंता के अलावा जलकल शाखा के सदस्य आदि शामिल रहेंगे. इतना ही नहीं तीन दिनों के अंदर लोगों की समस्या और निर्माण एजेंसी की लापरवाही की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में स्थानीय सीनियर सिटीजन के नाते वरिष्ठ पत्रकार दीपक कोचगवे ने जोरदार ढंग से जनता की समस्या और समाधान से अवगत कराया. पार्षद अमित कुमार टिंकल ने कहा कि निर्माण एजेंसी बिना पानी के ही निर्माण कार्य कैसे करा रहा है. इसपर ध्यान देने की जरूरत है. नाला को जाम करके पानी को एकत्र करके काम कर रहा है, जबकि गड्ढे से निकाले गये मिट्टी का उठाव नहीं करने से राहगीरों को चलने में दिक्कत हो रही है. जगह-जगह पाइपलाइन कटने से पेयजल संकट गहरा गया है. सीधे तौर पर 15 हजार की आबादी प्रभावित है. बैठक में निर्माण एजेंसी ने भी कई गलतियों को स्वीकार किया.
—————-नगर आयुक्त डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है