जेएलएनएमसीएच के पूर्व एचओडी, महिला डॉक्टर समेत भागलपुर में 91 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 3339

जेएलएनएमसीएच के पूर्व एचओडी, महिला डॉक्टर समेत भागलपुर में 91 कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंचा 3339

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 9:45 AM

भागलपुर: राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी रिपोर्ट में शनिवार को कुल 91 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये है. इसमें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इएनटी विभाग के 67 साल के पूर्व एचओडी, निजी अस्पताल में कार्यरत एक महिला डॉक्टर शामिल है. साथ ही जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 3339 हो गया है. जबकि 1864 लोग कोरोना जंग जीत अपने घर जा चुके है. कोरोना वायरस के कारण अब तक जिले में 46 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामले 1429 है. ये लोग सरकारी अस्पताल और होम आइसोलेशन में रह रहे है.

बता दे मायागंज अस्पताल के इएनटी विभाग के एक और पूर्व अध्यक्ष शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.निजी अस्पताल की महिला चिकित्सक कोरोना संक्रमितलाजपत पार्क इलाके में निजी अस्पताल चलाने वाली एक महिला डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. 58 साल की महिला डॉक्टर के पति शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये थे. इसके बाद महिला डॉक्टर ने सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराया. जिसमें ये पॉजिटिव पायी गयी है. इसके अलावा साहेबगंज निवासी 45 वर्षीय महिला व उसका 20 वर्षीय बेटा, पुलिस लाइन में रहने वाली 30 व 57 साल के जवान कोरोना का शिकार हो गये है. वहीं, मोजाहिदपुर में 65 वर्षीय बुजुर्ग व उनके घर का 34 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित हो गया है. कुतुबगंज में रहने वाला 40 वर्षीय युवक और लालूचक में 39 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया है. एंटीजन रैपिड किट जांच में यहां मिले इतने पॉजिटिव जिले के विभिन्न रेफरल अस्पताल, पीएचसी और सीएचसी में कुल 2120 लोगों का एंटीजन रैपिड किट से कोरोना जांच किया गया. जिसमें कुल 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है.

इसमें सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव नाथनगर में पाये गये है. यहां रेफरल अस्पताल और बुधिया मिला कर कुल 18 लोग कोरोना का शिकार हुए है. जबकि दूसरे स्थान पर नवगछिया रहा, यहां कुल 15 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए है. तीसरे स्थान पर सदर अस्पताल क्षेत्र रहा. यहां कुल 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है. इसके अलाव एनटीपीसी में 06, हुसैनाबाद में 02, रकाबगंज में 01, बिहपुर में 02, सुल्तानगंज में 09, सबौर में 04, गोपालपुर में 05, रंगरा में 01, खरीक में 05, सन्हौला में 03 मरीज पाये गये है. शहरी इलाके में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव शनिवार को एंटीजन रैपिड किट जांच में शहरी क्षेत्र में कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इसमें सदर अस्पताल में हुए एंटीजन रैपिड किट जांच में कुल 10 लोग, जो शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं, वो पॉजिटिव आये है.

वहीं शहरी सीएचसी हुसैनाबाद और रकाबगंज में हुए जांच में तीन लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है. हालांकि एक सप्ताह से शहरी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हुई है. इसकी वजह लगातार जांच को बताया जा रहा है. डॉक्टर दंपति के कोरोना चैन की तलाश करेगा विभाग एक ही निजी हॉस्पिटल में दो दिन के अंदर दो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इसके बाद अब निजी हॉस्पिटल के अन्य कर्मी की भी जांच की जायेगी. बताया जा रहा हैं कि इस हॉस्पिटल में दर्जन भर से ज्यादा लोग कार्य करते है. यहां मरीजों की संख्या भी अच्छी होती है. ऐसे में डॉक्टर के कारण कितने लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं, इसकी जानकारी के लिए सभी का सैंपल लिया जायेगा. रिपोर्ट के बाद ही सही आंकड़ा मिल सकता है.

Next Article

Exit mobile version