वास्तु विहार के बांका साइट पर भव्य व धूमधाम से मंदिर का शिलान्यास
वास्तु विहार के बांका साइट पर शुकवार को भव्य व धूमधाम से मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू किया गया.
वरीय संवाददाता, भागलपुरवास्तु विहार के बांका साइट पर शुकवार को भव्य व धूमधाम से मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम शुरू किया गया. वास्तु विहार अपने प्रत्येक शहर में एक भव्य मंदिर की स्थापना करता है और उसके बाद वहां की जनता को एक नये शहर (प्रोजेक्ट) की सौगात देता है. इस बार बांका के देवदा, बेलहर रोड में उनका शुभागमन हुआ है, जहां 51 फीट के मंदिर के स्थापना की नींव रखी गयी और पूजन किया गया. इस अवसर पर कंपनी के सीएमडी, डीएमडी धीरेंद्र सिंह, जीएम हेमलाल महतो, परवेज खान, अर्जुन कुमार, मार्केटिंग के अधिकारी सहित कई लोग उपस्थित थे. ज्ञात हो कि वास्तु विहार पूर्वी भारत के पांच राज्यों व नेपाल में अपने 160 से अधिक प्रोजेक्ट देकर अपना परचम लहरा रही है और ज्यादातर शहरों में ग्राहक अपने परिवार, सुख-सुविधा व समृद्धि के साथ रह रहे हैं. बांका में भी इनका ऑफिस खुल चुका है, जहां से आप अन्य शहरों में घरों की भी बुकिंग करवा सकते हैं.
सिटी में दो जगहों पर निगम ने जलसंकट का किया निदान
वार्ड नंबर- 34 के भीखनपुर भट्टा नलकूप और वार्ड नंबर- 41 में राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी के मोटर में पंप लगाकर सप्लाई चालू किया गया है. दोनों जगह पर अब जलसंकट का समाधान हो गया है. जलकल शाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि लोगों को पानी मिलने लगा है.
नगर प्रबंधक सहित कई कर्मचारियों से मांगी सार्वजनिक व सरकारी चहारदीवारी की सूची
शहरी क्षेत्र में सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से सार्वजनिक व सरकारी चहारदीवारी पर थ्रीडी वॉल पेंटिंग कराया जाना है. इसके लिए नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक सहित कई कर्मचारियों से एक सप्ताह के अंदर सूची मांगी है. मनीषा को नगर निगम ने बनाया जलकल अधीक्षकनगर निगम के विभिन्न शाखाओं के कार्यों में प्रगति लाने के उद्देश्य से कर्मियों को नवपदस्थापित किया गया है. एलइओ के सहायक अभियंता आदर्श कुमार को वार्ड 01 से 10, अरुण कुमार को वार्ड 11 से 15, मेधा रानी को वार्ड 16 से 20, दिलीप शर्मा को वार्ड 21 से 38, कनीय अभियंता राकेश कुमार सिन्हा को कार्यालय नगर निगम से प्रभारी सहायक अभियंता सहित वार्ड 39 से 51 के कार्यों की जवाबदेही सौंपी है. सहायक अभियंता मनीषा को जलकल अधीक्षक बनाया गया है. कनीय अभियंता कृष्ण प्रसाद को सहायक जलकल अधीक्षक व स्वास्थ्य शाखा, सहायक नजीमउद्दीन को जनगणना शाखा सहित सफाई स्थापना प्रभारी के अधीनस्थ कार्य करने की जवाबदेही मिली है. लिपिक राजकिशोर को आपने कार्य के अतिरिक्त नक्शा व अवैध निर्माण वरीय प्रभारी के अधीनस्थ कार्य करने को कहा गया है. शिक्षा स्थापना शाखा के अनुसेवक जयंत कुमार को अपने कार्यों के अतिरिक्त ट्रेड लाइसेंस शाखा में प्रभारी के अधीनस्थ, सफाई कर्मी नरेश हरि को नामांतरण शाखा, शंकर हरि को अनुसेवक नक्शा शाखा, रोशन कुमार को जन्म-मृत्यु शाखा में स्कैन का कार्य एवं प्रभारी के अधीनस्थ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर रवि मोहन भरद्वाज को अपने कार्यों के अतिरिक्त नक्शा शाखा व अवैध निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है