अपराध की योजना बना रहे चार हथियार के साथ गिरफ्तार, एक फरार
अपराध की योजना बना रहे चार आरोपित को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है
अपराध की योजना बना रहे चार आरोपित को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि भवानीपुर थाना को सूचना मिली कि गौरा दोह जलकर स्थित कुख्यात आरोपित मुन्ना मंडल अपने बासा पर गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ हथियार के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बना रहा है. सूचना पर एसआइ वारिस खां, जोखन राम व पुलिस बल और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर चार आरोपित को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर भवानीपुर थाना क्षेत्र के सतियारा निवासी दिवाकर मंडल का पुत्र शातिर मुन्ना मंडल पानी में कूदकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपित की पहचान भवानीपुर निवासी विकास कुमार, शशी मंडल, रंगरा थाना के सुधआ निवासी सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र अंकित कुमार उर्फ आजाद, नवगछिया थाना के नगरह जमालपुर निवासी नीरज कुमार के रूप में हई है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो देसी मास्केट, एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक भुजाली, एक तलवार, एक गड़ासा, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस संबंध में भवानीपुर थाना में प्रथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की दबिश से घबराकर आरोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
पुलिस की दबिश से घबराकर आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपित गोपालपुर थाना के तिनटंगा करारी निवासी रंजीत मंडल है. इस संबंध में नवगछिया एसपी ने बताया कि नौ अप्रैल को गोपालपुर थाना की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें दो आरोपित को नामजद आरोपित बनाया गया था. प्राथमिकी में रंजीत मंडल नामजद आरोपित था. पुलिस रंजीत मंडल को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही थी. न्यायालय ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है