22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी की मां का चेन झपटने वालों ने ही मोजाहिदपुर में झपटा था मोबाइल, चार गिरफ्तार

डीएसपी की मां का चेन झपटने वालों ने ही मोजाहिदपुर में झपटा था मोबाइल, चार गिरफ्तार

– जोगसर थाना पुलिस द्वारा चेन झपटमारी मामले में भेजा गया जेल, मोबाइल स्नैचिंग में किया जायेगा रिमांड जोगसर थाना क्षेत्र के कंबाइंड बिल्डिंग के पूर्वी गेट की ओर 23 जून को वृद्धा से हुई झपटमारी मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है. जिसके बाद चार में से एक के नाबालिग होने की वजह से उसे जेजे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जबकि तीन अन्य को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहजंगी निवासी आसिफ, सदरउद्दीनचक निवासी मो लाल और करोड़ी बाजार निवासी मो दिलखुश शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने झपटमारी किये गये कुछ मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. उल्लेखनीय है कि मामले में बॉडीगार्ड के लिखित आवेदन पर दर्ज कराये गये केस में झपटमारी की शिकार हुई महिला की पहचान को छिपाया गया था. मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला भागलपुर पुलिस जिला में ही प्रतिनियुक्त एक डीएसपी रैंक के पदाधिकारी की मां है. बता दें कि डीएसपी की मां के साथ 23 जून को झपटमारी की घटना हुई थी. इसके बाद 29 जून को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के समीप एसबीआइ में कार्यरत महिला मनीषा कुमारी से घर लौटते वक्त बुलेट सवार अपराधियों ने ही मोबाइल झपट लिया था. दोनों ही घटनाओं में बुलेट मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम दिये जाने की बात का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि दोनों ही घटनाओं में अपराधी एक ही हैं. इसके बाद मामले में 30 जून की तारीख में डीएसपी की मां से हुई चेन झपटमारी की घटना में केस दर्ज किया गया. पुलिस ने मोजाहिदपुर में हुए मोबाइल झपटमारी के बाद उक्त मोबाइल को खरीदने वाले नाथनगर निवासी नाबालिग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इसके बाद नाबालिग ने ही बुलेट सवार झपटमारों की जानकारी दी. पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मामले में निरुद्ध किया गया नाबालिग शहर में झपटमारी करने वाले गिरोह से सस्ते दामों में मोबाइल खरीदता था. फिर उसे आगे बेचता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें