विजिलेंस के दारोगा के बेटे और बीजेपी प्रवक्ता की भी बाइक चोरी
विजिलेंस के दारोगा के बेटे और बीजेपी प्रवक्ता की भी बाइक चोरी
= शहर से चोरी हुई चार बाइक के मामले में थाना में शिकायत समय-समय पर बाइक चोरी के मामलों में कार्रवाई किये जाने के बावजूद शहर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी गेट स्थित पार्किंग से विगत 18 दिसंबर की शाम चोरी हुई बाइक मामले में तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया गया है. हबीबपुर निवासी राहुल कुमार की ओर से दिये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बरारी थाना क्षेत्र के एसबीआइ मेन ब्रांच के पास एक लाइब्रेरी के बाहर से विगत 17 दिसंबर को बीजेपी प्रवक्ता संजय भट्ट की बाइक चोरी हो गयी. उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा बाइक लेकर गया था. लाइब्रेरी से लौटने पर बाइक वहां से गायब थी. जिसके बाद उन्होंने जोगसर थाना पहुंच मामले को लेकर आवेदन दिया. जहां केस दर्ज करने के बाद मामले में पुलिस ने आवेदक से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपित की पहचान में जुट गयी है. लोहिया पुल के नीचे से गायब हुई मुंगेर निवासी विजिलेंस दारोगा के बेटे की बाइक सुरखीकल के रहने वाले मुंगेर संग्रामपुर निवासी निगरानी विभाग के दारोगा महादेव पासवान के बेटे की बाइक लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी के बाहर से चोरी हो गयी. उनके बेटे सुमित राज ने कोतवाली थाना को आवेदन दिया है. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर आदमपुर स्थित बैंक काॅलाेनी के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद राम के घर के सामने से बाइक चाेरी हाे गई. उनके घर में किराये पर रहने वाले लखीसराय के बड़हिया निवासी कृष्ण माेहन कुमार ने इस संबंध में जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोर का चेहरा स्पष्ट है. जोकि 20 से 25 वर्ष का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है