तिलकामांझी से दो और जोगसर व मोजाहिदपुर से एक-एक बाइक चोरी, केस दर्ज
तिलकामांझी से दो और जोगसर व मोजाहिदपुर से एक-एक बाइक चोरी, केस दर्ज
विगत एक माह के भीतर शहरी क्षेत्र से करीब तीन दर्जन वाहन चोरी हो चुके हैं, जिसके संबंध में थानों में केस दर्ज कराया गया है. विगत दो दिनों के भीतर भी भागलपुर शहरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी हुई कुल चार बाइकों के मामले में केस दर्ज कराया गया है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में दो तो जोगसर और मोजाहिदपुर क्षेत्र में एक-एक बाइक चोरी के मामले दर्ज किये गये हैं. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड में विगत बुधवार को बाइक लगाकर दुकान से सामान खरीदने गये सच्चिदानंद नगर निवासी मनोज कुमार की बाइक चोरी हो गयी, तिलकामांझी हटिया रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम के बाहर बाइक लगाकर क्लिनिक में गये भवानीपुर बीरबन्ना निवासी निजाम उद्दीन की बाइक मंगलवार देर शाम चाेरी हो गयी. दोनों ही मामलों में तिलकामांझी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर जोगसर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय के पूरब दिशा की गेट के पास (एसएसपी ऑफिस रोड) से विशनपुर जिच्छो निवासी संतोष कुमार की बाइक गुरुवार दोपहर चोरी हो गयी. वहीं मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान के पास से गुरुवार को एक शिक्षक की बाइक चोरी हो गयी. मामले में आवेदक बांका जिला के अमरपुर निवासी गोपाल जी ने पुलिस को जानकारी दी है कि अमरपुर से बाइक से आकर रेलवे कॉलोनी के दुर्गा स्थान के पास बाइक लगाकर ट्रेन से बरियारपुर जाते हैं. गुरुवार को भी वह बाइक लगाकर अपने विद्यालय चले गये. जहां से लौटने पर पाया कि उनकी बाइक वहां से गायब है. महिला जवान की बेटी से साइबर ठगी, शिकायत नवगछिया में रहने वाली बिहार पुलिस के बीएमपी में कार्यरत महिला जवान शुक्रवार को भागलपुर साइबर थाना पहुंची. जहां उन्होंने मामले में उनकी गैर हाजिरी में उनकी बेटी के साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत की. महिला जवान ने बताया कि घटना एक महीने पहले हुई थी. जब वह चुनाव ड्यूटी पर थी. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को कॉल कर कहा कि किसी वह उनके एक रिश्तेदार का दोस्त है. और उसके रिश्तेदार ने उसे तीन हजार रुपये भेजने को कहा. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने बेटी के मोबाइल पर पैसे भेज दिये. इसके बाद उक्त व्यक्ति ने दोबारा उनकी बेटी को कॉल किया और कहा कि गलती से उसने ज्यादा पैसे भेज दिये है, और लौटाने की बात कही. पैसा लौटाने के बाद ही उनके खाते से कई ट्रांजेक्शन हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है