तिलकामांझी, जोगसर व मोजाहिदपुर में बाइक चोरी के केस दर्ज
तीन अलग अलग थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी
मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के महादेव दाल मिल रोड स्थित यूनियन बैंक के पीछे रहने वाले लोको पायलट बिरेंद्र कुमार की बाइक बुधवार देर शाम उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी. बांका जिला के शंभुगंज के रहने वाले माधव कुमार सिंह की बाइक तिलकामांझी मछली बाजार के पास से बुधवार सुबह चोरी हो गयी. इशाकचक के रहने वाले कृष्ण नारायण भारती की बाइक उनके मुंदीचक स्थित दीना साह लेन स्थित किराये के मकान के बाहर से बुधवार को चोरी हो गयी. वहीं सुल्तानगंज गंगापुर के रहने वाले बबलू शर्मा की बाइक नगर निगम के समीप से बुधवार को चोरी हो गयी थी. उक्त सभी मामलों में संंबंधित थानों में केस दर्ज कराया गया है. लोदीपुर के विषणपुर जिच्छो के रहने वाले मृत्युंजय कुमार की टोटो अपराधियों ने मायागंज स्थित सुधा डेयरी के पीछे गली से चोरी कर ली. विगत 25 अगस्त को हुई घटना को लेकर उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. इशाकचक में नये थानाध्यक्ष ने दिया योगदान भागलपुर. इशाकचक थाना के नये थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने गुरुवार काे अपना याेगदान दे दिया. याेगदान देने के बाद उन्हाेंने थाने से जुड़े आपराधिक मामलों सहित क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों नशे के अवैध कारोबार आदि की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अपनी टीम के साथ बैठक कर इस इलाके की भाेगाैलिक स्थिति की विस्तृत जानकारी. उन्हाेंने कहा है कि अपने स्तर से जहां तक संभव हाेगा, थाना क्षेत्र में अपराध काे कंट्राेल करने का काम करेंगे. निजी चालक थाना से होंगे गायब, 66 चालक सिपाहियों की हुई प्रतिनियुक्ति भागलपुर. पुलिस जिला भागलपुर में थाना सहित अन्य प्रभागों में काम करने वाले निजी चालकों से अब निजात मिल जायेगा. भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने गुरुवार को पुलिस जिला के विभिन्न थानों, प्रभागों व शाखाओं में पुलिस केंद्र में मौजूद चालक सिपाहियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. गुरुवार रात जारी की गयी सूची में नये चालक सिपाहियों सहित कई ऐसे चालक सिपाही भी हैं जोकि पहले से किसी अन्य थानों में प्रतिनियुक्त थे, उनका स्थानांतरण किया है. उल्लेखनीय है कि निजी चालकों पर थाना की गोपनीय सूचनाओं को लीक करने और दलाली करने के आरोप लगते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है