शहर के विभिन्न थानों में वाहन व सामान की चोरी के चार मामले दर्ज
शहर के विभिन्न थानों में वाहन व सामान की चोरी के चार मामले दर्ज
शहर में वाहन चोरी के मामले नहीं थम रहे हैं. विगत कुछ दिनों के भीतर शहर में हुई चोरी की चार घटनाओं में शहरी क्षेत्र के विभिन्न थानों में कुल चार केस दर्ज किये गये हैं. वाहन चोरी के मामलों को लेकर सीनियर एसपी ने बुधवार को आयोजित हुई क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ से लेकर थानाध्यक्षों तक को विशेष दिशा निर्देश दिया है. केस 1. डीआइजी आवास के पास से पिकअप चोरी गया जिला के कोच थाना क्षेत्र स्थित गुरारू रौनागढ़ निवासी अरविंद कुमार की पिकअप मंगलवार रात डीआइजी आवास के पास से चोरी हो गयी. इस संबंध में आवेदक अरविंद कुमार की ओर से अज्ञात के विरुद्ध बरारी थाना में चोरी का केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 7 जनवरी को उन्होंने अपने वाहन जोकि उनके भाई के नाम से है उसे डीआइजी आवास के समीप लगाया था. कुछ देर बाद वाहन के पास आने पर वह वहां से गायब हो चुकी थी. केस 2. मोबाइल टॉवर के पास से लाखों का केबल चोरी बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खीकल मोहल्ले में मौजूद एक मोबाइल टॉवर के पास से विगत मंगलवार सुबह करीब 10 बजे लाखों रुपये का केबल चोरी हो गया. मामले को लेकर सुल्तानगंज के कटहरा निवासी टॉवर के केयर टेकर आनंद कुमार ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि केबल चोरी होने की वजह से न सिर्फ कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ जबकि इसकी वजह से इलाके में नेटवर्क भी काफी देर तक प्रभावित रहा. केस 3. सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को खाना देने पहुंचे थे, टोटो हुई चोरी सुल्तानगंज भिट्टी के रहने वाले मो फहियाज की टोटो तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार दिन में चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि प्रत्येक दिन की तरह वह अरविंद ठाकुर की टोटो लेकर उससे कमाने के लिए निकले थे. इसी बीच सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती अपनी साली को खाना देने पहुंचे. खाना देकर लौटने पर उनकी टोटो गायब थी. केस 4. टेंपो लगाकर चाय पीने गये, लौटे तो हो चुकी थी चोरी जोगसर थाना क्षेत्र के राधा रानी सिन्हा रोड स्थित नवयुग विद्यालय के समीप से मंगलवार दिन में टेंपो चोरी हो गयी. टेंपो के चालक बरारी के फैक्ट्री रोड निवासी मो पप्पू ने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि वह प्रदीप कुमार सिंह की टेंपो चलाकर अपना गुजारा करते हैं. मंगलवार को वह काम करने के बाद राधा रानी सिन्हा रोड पर चाय पीने के लिए टेंपो खड़ी कर दी और चाय पीने सड़क की दूसरी तरफ चले गये. जब तक वह चाय पी रहे तभी एक अज्ञात चोर उनकी टेंपो को स्टार्ट कर उसे लेकर आदमपुर की तरफ भागने लगा. काफी आवाज लगाने पर किसी ने उनकी मदद नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है