20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डा को संवारने के लिए पथ निर्माण विभाग खर्च करेगा चार करोड़, बनायेगा रनवे, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त

हवाई सेवा भले ही भागलपुर से शुरू नहीं हो सकी है, लेकिन हवाई अड्डा को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.

हवाई अड्डा को संवारने के पीछे सालों-साल लगा रहा दो विभाग, अभी स्मार्ट सिटी कंपनी कर रही कोशिश, अब पथ निर्माण विभाग कूदा

वरीय संवाददाता, भागलपुरहवाई सेवा भले ही भागलपुर से शुरू नहीं हो सकी है, लेकिन हवाई अड्डा को संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ा है. बावजूद, इसके स्थिति कुछ ठीक नहीं है. पहले भवन निर्माण विभाग ने इस पर खूब खर्च किया. इसके बाद बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने खर्च करने आगे आया. वर्तमान में स्मार्ट सिटी खर्च कर रहा है. अब पथ निर्माण विभाग ने इसको संवारने की तैयारी की है. हवाई अड्डा के रनवे पर खर्च करने की प्लानिंग तैयार को न सिर्फ हरी झंडी मिली है, बल्कि एजेंसी बहाली तक की प्रक्रिया अपनायी जाने लगी है. लेकिन, शहरवासी हवाई सेवा की सुविधा से आज भी वंचित है.

रनवे का 04 करोड़ से होगा निर्माण, 22 जून को खुलेगा टेक्निकल बिड

भागलपुर हवाई अड्डा के रनवे के निर्माण पर चार करोड़ खर्च होंगे. इस राशि से अप्रोच रोड भी बनेगा. साथ में मार्किंग और साइनेज भी करना है. रनवे और अप्रोच रोड का निर्माण अलकतरा से किया जाना है. यह काम तीन महीने में पूरा करना चयनित एजेंसी के लिए अनिवार्य होगा. जारी निविदा के तहत तकनीकी बिड 22 जून को खोली जायेगी. जितनी भी एजेंसियां निविदा भरेगी, उनके कागजातों का मूल्यांकन होगा. इसमें सफल एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिनके नाम से यह बिड खुलेगा, उन्हें काम करने के लिए वर्क ऑर्डर जारी करेगा.

बॉक्स मैटर

अभी टहलने, शौच व चारागाह के लिए हो रहा हवाई अड्डा का इस्तेमाल

वर्तमान समय में हवाई हड्डा की स्थिति कुछ ठीक नहीं है. हवाई अड्डा की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. लोगों के लिए परिसर में प्रवेश करना आसान है. परिणामस्वरूप रनवे पर जहां हवाई जहाज को दौड़ता चाहिए था, वहां कार ड्राइविंग स्थल बना हुआ है. यह पशुओं के लिए चारागाह बन हुआ है. इसमें प्रवेश करने के लिए सबसे आसान रास्ता गोपालपुर रेलवे पुल से उतरने के साथ है. यहां से शॉटकर्ट लेकर जेल के नजदीक पहुंचने के लिए हवाई अड्डा का इस्तेमाल हो रहा है. वहीं, लोग टहलने के लिए हवाई अड्डा काे पार्क के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. यह सिलसिला काफी दिनों से जारी है, जिस पर अबतक अंकुश नहीं लग सका है. प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक बनी हुई है. उल्लेखनीय है कि पांच साल पहले स्काइ फिशर एयरवेज लिमिटेड की ओर से जब तय हो गया था कि हवाई सेवा शुरू की जायेगी, तो पुलिस बलों को हवाई अड्डा की सुरक्षा में लगाया गया था. कुछ दिनों तक लोगों के प्रवेश पर तब रोक लगी थी लेकिन, इसके बाद से अभी स्थिति जस की तस है.

जानें, किस विभाग से कितनी राशि खर्च हुई है :

भवन निर्माण विभाग : 1.33 करोड़ रुपयेबिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 34 लाख

रुपये (लाउंज)बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड : 98 लाख (चहारदीवारी)

भवन निर्माण विभाग : 98 लाख रुपये (रनवे व अप्रोच रोड)स्मार्ट सिटी कंपनी : 14.10 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें