चार दिवसीय नंदीश्वरनाथ महादेव प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
गोशाला के पश्चिम परिसर अवस्थित नंदीश्वरनाथ महादेव मंदिर का चार दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को पूरा हो गया.
गोशाला के पश्चिम परिसर अवस्थित नंदीश्वरनाथ महादेव मंदिर का चार दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को पूरा हो गया. वेदी पूजन प्रातः 8 बजे शुरू होकर प्रतिष्ठित देवताओं की विशेष पूजा हुई. दोपहर तीन बजे हवन किया गया. संध्या में आरती हुई और सुंदर कांड पाठ का शुभारंभ हुआ. महिलाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भजन संध्या कार्यक्रम में मुंबई के कलाकार प्रशांत वड़कर ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने कहा कि प्रातः से ही श्रद्धालु प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन के पंडाल में पहुंच रहे थे. उपाध्यक्ष सत्यनारायण पोद्दार ने बताया कि पूजन में वृंदावन के पंडित अंजनी शर्मा, आशीष शर्मा, बनारस से पधारे पंडित प्रमोद पांडेय एवं गुरुधाम से पंडित राम कुमार के साथ 11 पंडितों ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया. मंत्री सुनील जैन एवं रोहित बाजोरिया ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण, प्रकट हनुमान, गणेश-पार्वती जी एवं नंदी जी की नयी प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. फिर मंदिर में विराजित की गयी. आयोजन के मुख्य यजमान श्याम सुन्दर खेतान थे. महोत्सव में लक्ष्मीनारायण डोकानिया, राम गोपाल पोद्दार, घनश्याम कोटरीवाल, नारायण खेतान, ईश्वर झुनझुनवाला, अशोक भिवानीवाला, मंटू सिंघानिया, दीपक रुंगटा, राजेश बंका, सुनील बुधिया, आशीष सर्राफ, शिवकुमार चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है