18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार की पिटायी में चार कर्मचारी निलंबित

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र के चैंबर में घुसकर मारपीट मामले में विवि ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर गुरुवार को रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है.

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र के चैंबर में घुसकर मारपीट मामले में विवि ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर गुरुवार को रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है. निलंबित होने वाले कर्मचारी में असीम कुमार, दिलीप कुमार झा, सुरेंद्र ठाकुर व पूर्व से सस्पेंड चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजा कुमार सिंह शामिल हैं. रजिस्ट्रार ने जारी पत्र में उन कर्मचारियों का मुख्यालय विभिन्न कॉलेजों में बनाया है. निलंबन की सूचना राजभवन, सरकार, जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ सहित कई अधिकारियों को भेजी है. बता दें कि 12 नवंबर को वेतन भुगतान की मांग को लेकर चैंबर में घुसकर रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्रा की कर्मचारियों ने पिटाई कर दी थी. इस बाबत रजिस्ट्रार ने चार कर्मचारियों के खिलाफ विवि थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. दूसरी तरफ विवि प्रशासन ने मामले में जांच समिति गठित कर दी थी. रिपोर्ट आने के बाद घटना में शामिल सात कर्मचारियों का तबादला करने की अनुशंसा की गयी थी. जांच कमेटी में प्रॉक्टर, कॉलेज इंस्पेक्टर व सीसीडीसी थे. बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश जारी पत्र में कहा गया है कि निलंबन अवधि में उक्त सभी कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकते हैं. निलंबन की अवधि में असीम कुमार का मुख्यालय मुरारका कॉलेज सुलतानगंज, दिलीप कुमार झा का पीबीएस कॉलेज बांका, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेंद्र ठाकुर का मुरारका कॉलेज व पूर्व से सस्पेंड चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजा कुमार सिंह का पीबीएस कॉलेज मुख्यालय बनाया गया है. गौरतलब हो कि घटना में शामिल सात कर्मचारियों को विवि प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ही विवि से दूसरे कॉलेज में तबादला कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें