चार घर जल कर राख, नौ बकरियां जली, लाखों का नुकसान

चार घर जल कर राख, नौ बकरियां जली, लाखों का नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:27 PM

कहलगांव. सलेमपुर गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग से चार घर जल कर राख हो गये. जब तक लोग आग पर काबू पाते नौ बकरी समेत चारों घर का सामान जल कर राख हो गया, घटना रात के करीब 1:30 बजे की बतायी जा रही है. घर में सोये लोग आग की गर्मी से उठ कर जान बचाते घर से बाहर निकले, तब तक घर में भीषण आग लग गयी चुकी थी. कैलाश पासवान की नौ बकरी जल कर मर गयी. पत्नी भी आग से आंशिक रूप से झुलस गयी. जब तक लोग आग पर काबू पाते, तब तक पारन पासवान, पलटू पासवान और नरेश उर्फ सनकी पासवान का घर जल गया. सूचना पर पहुंचे बिहार सरकार के अग्निशमन दस्ता ने आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया. अग्नि पीड़ित कैलाश पासवान ने बताया कि अग्निकांड में मवेशी समेत घर का सारा सामान जल कर राख हो गया. पांच लाख का नुकसान हुआ है. अंचल कार्यालय से राजस्व कर्मचारी ने नुकसान का जायजा लिया. अंचल कार्यालय से अग्निपीड़ितों को पॉलीथिन का वितरण नहीं किया गया था. खुले आसमान में परिवार समेत रहने को विवश है.

Next Article

Exit mobile version