अंडरपास निर्माण निर्माण के लिए राजी हुई फोरलेन निर्माण कंपनी
अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर चार दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को निर्माण कंपनी के अधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त हो गया
किसनपुर गांव के संपर्क पथ मुंगेर-मिर्जाचौकी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर चार दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को निर्माण कंपनी के अधिकारियों से वार्ता के बाद समाप्त हो गया. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल की पहल पर निर्माण कंपनी के अधिकारी व किसनपुर के ग्रामीणों में बातचीत हुई. कार्य स्थल से मंगलवार को धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद प्रदर्शनकारी ने कार्य स्थल पर लगाये टेंट शामियाना को हटा कर गांव लौट गये. प्रदर्शनकारी प्रोमद तांती, डोमी मंडल, दिनेश मंडल, गुलाबी मंडल, फन्टूस मंडल, अजय कुमार, संजय मंडल, रामदूत मंडल ने बताया कि चार दिनों तक धरनास्थल पर निर्माण कंपनी के अधिकारी बातचीत करने नहीं आये. विधायक ने निर्माण कंपनी के अधिकारी को निर्देश दिया कि धरनास्थल पर बैठे ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या का समाधान करने को कहा. मंगलवार को फोरलेन निर्माण कंपनी परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार महतो, परियोजना प्रबंधक निर्माण आशीष पाण्डेय, परियोजना इंजीनियर कुंदन कुमार की टीम जांच टीम के साथ धरनास्थल पर पहुंची. विधायक की अध्यक्षता में किसनपुर के प्रदर्शनकारी व अधिकारियों के बीच वार्ता हुई. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच-80 मुख्य सड़क से किसनपुर गांव होते पीएमजीएसवाई सड़क शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क है. इस सड़क से इस क्षेत्र के लोगों की खेतीबाड़ी फोरलेन के दक्षिण में होती है. ग्रामीण सड़क को बंद कर फोरलेन का निर्माण हो रहा है,जिससे हमलोगों को खेतीबाड़ी के लिए बहियार वाहन से जाना मुश्किल हो जायेगा. ग्रामीण पथ पर फोरलेन में अंडरपास निर्माण का मांग ग्रामीण ने परियोजना निदेशक की. परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार महतो ने ग्रामीणों को बताया कि फोरलेन निर्माण शुरू होने के पांच साल पहले हवाई सर्वे कर सड़क निर्माण का नक्शा तैयार किया गया है. केंद्र सरकार के सड़क परिवहन विभाग से स्वीकृति होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया है. निर्माण कंपनी अपने मुताबिक नक्शा में छेड़छाड़ नहीं कर सकती है. अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह अंडरपास बनाने की मांग है उससे आगे पांच सौ मीटर आगे अंडरपास का निर्माण कराया गया है. ऐसे मे ग्रामीणों की मांग पूरा करना मुश्किल है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नया अंडरपास निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा. उसके बाद निर्माण पर कोई फैसला होगा. प्रदर्शनकारी लोगों से एक सप्ताह का समय लिया गया है. किसनपुर में फोरलेन में अंडरपास निर्माण कार्य के लिए कंपनी के वरीय अधिकारियों से बातचीत हुई है. मंत्रालय से स्वीकृति मांगी गयी है. अंडरपास निर्माण के लिए कंपनी को निर्देश दिया गया है. कोई समस्या आने पर विभाग के मंत्री से मिल कर इस काम को करायेंगे. अंडरपास का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को खेतीबाड़ी, आवाजाही में परेशानी होगी. फिलहाल धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया गया है. निर्माण कंपनी के अधिकारी ने थोड़ा मोहलत लिया है. हर हाल में अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा. प्रो ललित नारायण मंडल, विधायक, सुलतानगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है