Bhagalpur news यूनिक पब्लिक बोर्डिंग स्कूल के चार छात्र लापता
सुलतानगंज नप वार्ड छह मोदी टोला स्थित यूनिक पब्लिक बोर्डिंग स्कूल के चार छात्र लापता हैं.
सुलतानगंज नप वार्ड छह मोदी टोला स्थित यूनिक पब्लिक बोर्डिंग स्कूल के चार छात्र लापता हैं.रविवार को छात्रावास में रह रहे छात्रों के लापता होने के बाद देर शाम एक बच्चे की मां थाना पहुंची और बरामदगी की गुहार लगायी. संचालक राजेश कुमार चौरसिया को पुलिस थाना लाकर पूछताछ कर रही है.
पीड़ित मां ने पुलिस को दी जानकारी
लापता छात्र की मां ने थानाध्यक्ष को बताया कि छह बच्चे ही आवासीय स्कूल में रहते थे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल दलबल के साथ स्कूल पहुंचे और जांच में जुट गये. स्कूल प्रधान आरके चौरसिया से पूछताछ की. संचालक ने बताया कि लापता छात्रों में एक छात्र गनगनिया फतेहपुर, कुमैठा के दोनों भाई और महेशी का एक बच्चा शामिल हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दो छात्रों के परिजन थाना पहुंच कर बरामदगी की गुहार लगायी. वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी घटनास्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया मामले की जांच की जा रही है.जदयू नेता ने डेयरी संचालक को पीटा
नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोजूटोल गांव में रविवार की सुबह करीब आठ बजे दूध लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. कुशहा के सतन साह का पुत्र परमजीत कुमार भोजूटोल गांव में किसी व्यक्ति के दरवाजे पर डेयरी चलाता है, जहां पशुपालक दूध देने जाते हैं. भोजूटोल के शंकर शर्मा का पुत्र मनीष शर्मा उर्फ मनीष नागर वहां से नियमित दूध खरीदता है. विक्रेता के बकाया पैसा मांगने पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. कुशहा के परमजीत के परिजन सूरज ने बताया कि जदयू नेता मनीष दबंगई कर गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर केन और दुग्ध मापक यंत्र को तोड़ केन क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले में परमजीत कुमार ने भवानीपुर थाना में भोजूटोल गांव के शंकर शर्मा के पुत्र मनीष शर्मा व स्व रघुनंदन शर्मा के पुत्र अमिताभ शर्मा पर गाली-गलौज कर लाठी व केन से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा आवेदन दिया है. मनीष ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया. मनीष ने भी प्रथम पक्ष के विरुद्ध भवानीपुर थाना में गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगा कर आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन मिला है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है