Bihar News: TMBU की पीजी परीक्षा में नियमों की उड़ीं धज्जियां, एक बेंच पर बैठे चार-चार छात्र
Bihar News: TMBU में मंगलवार को आयोजित पीजी परीक्षा में एक बेंच पर चार-चार छात्रों को बैठाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई.
Bihar News: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) में पीजी की परीक्षा में नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं. यहां मंगलवार को पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा में एक बेंच पर तीन से चार छात्रों को बैठाया गया था. जिससे छात्रों को काफी असुविधा हो रही थी. साथ ही कॉपी में लिखे उत्तर भी एक दूसरे से मेल खा रहे थे. परीक्षा केंद्र स्थित दो क्लास रूम में एक ही तरीके से परीक्षा ली जा रही थी. यहां पीजी इतिहास विभाग के छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर 2 की परीक्षा 14 नवंबर से शुरू हुई है.
क्षमता से अधिक छात्रों का बनाया गया सेंटर
विभाग के सहायक शिक्षक विवेक हिंद ने बताया कि विभाग में क्लास रूम के साथ डेस्क और बेंच की भी कमी है. इस बारे में परीक्षा विभाग को पहले ही जानकारी दी गई थी. विभाग में क्षमता से अधिक छात्रों का केंद्र बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि इनविजिलेटर के काम में असुविधा हो रही है। मामले की जानकारी परीक्षा विभाग को एक दिन पहले भी दी गई थी.
विभाग में 70 विद्यार्थियों की क्षमता : प्रभारी केंद्राधीक्षक
पीजी राजनीति विभाग के प्रभारी केंद्राधीक्षक प्रो. वेदव्यास मुनि ने बताया कि विभाग में 70 छात्रों के बैठने की क्षमता है, लेकिन विभाग ने पीजी इतिहास विभाग के सेमेस्टर दो के 114 और सेमेस्टर चार के 94 छात्रों का केंद्र बना दिया है. साथ ही डेस्क और बेंच की भी भारी कमी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा नियंत्रक केंद्र का निरीक्षण करने आये थे. उन्हें सारी जानकारी दी गयी थी. परीक्षा विभाग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी, इसलिए मजबूरी में एक बेंच पर चार छात्रों को बैठाना पड़ा.
परीक्षा सेंटर के केंद्राधीक्षक को अतिरिक्त डेस्क बेंच लगाने के लिए कहा गया है. ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो.
डॉ कृष्ण कुमार, परीक्षा नियंत्रक टीएमबीयू
Also Read : 6 साल पहले मर चुकी महिला UP से बरामद, पिता ने ससुरालवालों पर दर्ज कराया था हत्या का केस