टीवीटी अवार्ड के लिए भागलपुर के चार शिक्षक चयनित
बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए भागलपुर जिले के चार शिक्षकों का चयन किया गया है.
बिहार के प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह टीबीटी अवार्ड 2024 के लिए भागलपुर जिले के चार शिक्षकों का चयन किया गया है. यह प्रतिष्ठित सम्मान बिहार के उन सरकारी शिक्षकों को प्रदान किया जाता है, जो विद्यालय अवधि के बाद भी लगातार नवाचारी ऑनलाइन शिक्षण देने का काम करते हैं. अत्यंत कठिन प्रक्रियाओं से गुजरते हुए प्रतियोगी माहौल में इन शिक्षकों का चयन किया जाता है. इसी कड़ी में भागलपुर जिले से फुलचंद मध्य विद्यालय नवगछिया की शिक्षिका हेमलता चौहान, मध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा नाथनगर के शिक्षक दिलीप कुमार रजक, सत्यम कुमार, मध्य विद्यालय मलीकपुर दियारा पीरपैंती संगीता कुमारी का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात मानी जा रही है. इससे भागलपुर जिले के शिक्षकों में काफी उत्साह का माहौल है. यह प्रतिष्ठित सम्मान “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेर्क्स ” समूह के द्वारा दिया जाता है जो सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण का सबसे बड़ा मंच है.
ग्राम सभा में दी गयी विशेष सर्वेक्षण की जानकारी
प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रखंड प्रमुख रीमा देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ. इसमें सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सोनू कुमार भगत, बंदोबस्त सहायक पदाधिकारी कुंदन कुमार लाल, बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार, उपप्रमुख एनामुल, विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो व सभी मुखिया, उपमुखिया आदि उपस्थित थे. इसमें कहा गया कि विशेष सर्वेक्षण अमीन के कार्यकलाप, व्यवहार अथवा कदाचार की शिकायत संबंधित शिविर के कानूनगो से की जा सकती है. यही व्यवस्था कानूनगो के संदर्भ में भी लागू होगा. इसके लिए सुनवाई पदाधिकारी विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह शिविर प्रभारी पदाधिकारी होंगे. ग्राम सभा में विस्तार पूर्वक विशेष सर्वेक्षण के महत्व, आवश्यकता, प्रक्रिया व अभिधारी के स्तर से उपलब्ध कराये जाने वाले दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी दी गयी.46 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रंगरा थाना की पुलिस ने स्कॉर्पियो से 46 लीटर विदेशी शराब के साथ तीनटंगा दियारा निवासी चालक विपिन कुमार, रविन कुमार, सुमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रंगरा व एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से चापर चेक पोस्ट के पास वाहन जांच करना प्रारंभ किया. इसी क्रम में शराब लदी एक गाड़ी रंगरा होते हुए कुरसेला की ओर जा रही थी, जिसे जांच के बाद जब्त कर लिया गया. इसमें शराब रखी हुई थी. पुलिस ने तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है