स्कूल का माहौल खराब करने के आरोप में चार शिक्षकों पर होगी

उर्दू मवि घोरघट के चार शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 12:27 AM

उर्दू मवि घोरघट के चार शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई होगी. स्कूल प्रधान ने चारों शिक्षकों पर स्कूल का माहौल खराब करने का आरोप लगा डीएम से शिकायत की थी. स्कूल प्रधान अंजना कुमारी ने डीएम को समर्पित परिवाद के आलोक में बीइओ, थानाध्यक्ष व बीडीओ ने संयुक्त जांच की थी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भागलपुर ने बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई सुलतानगंज को पत्र भेजा है, जिसमें उर्दू मध्य विद्यालय घोरघट के प्रखंड शिक्षक मो समीर मंसूरी, मो सलाउद्दीन, नेहा भारती पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. पत्र में बताया कि बीडीओ के समर्पित जांच प्रतिवेदन के आलोक में मो इश्तियाक हुसैन, मो समीर मंसूरी, मो सलाउद्दीन, नेहा भारती को प्रशासनिक दृष्टिकोण से किसी अन्य विद्यालय में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गयी है. विभाग से स्पष्ट आदेश है कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के पदस्थापन के पूर्व किसी भी कोटि के शिक्षक का स्थानांतरण नहीं करना है. उक्त शिक्षक प्रखंड शिक्षक हैं. विद्यालय का माहौल खराब करने, विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में उक्त तीनों प्रखंड शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विभागीय कार्रवाई कर अधोहस्ताक्षारित को सूचित करने की बात कही है. एक शिक्षक मो इश्तियाक हुसैन सहायक शिक्षक हैं. डीपीओ स्थापना भागलपुर ने बिहार सरकारी सेवक नियमावली में निहित प्रावधान के आलोक में डीइओ भागलपुर के अनुमोदन के उपरांत सहायक शिक्षक मो इश्तियाक हुसैन उर्दू मध्य विद्यालय घोरघट पर विभागीय कार्रवाई के अधीन करने का पत्र जारी किया है. आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जायेगा, जिसकी प्रतिलिपि डीएम, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, भागलपुर, बीइओ व उक्त शिक्षक को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version