शहरी क्षेत्र में दो दुकान सहित चोरी के चार मामले दर्ज

शहर में तीन अलग अलग थानों में चोरी के चार मामले दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 11:08 PM

शहरी क्षेत्र के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी के कुल चार मामले दर्ज किये गये हैं. एक मामले में एमपी द्विवेदी रोड स्थित मेडिकल दुकान संचालक मनीष शर्मा की दुकान के कैश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये और 300 ग्राम चांदी का सिक्का चोरी कर ली गयी. कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड स्थित कपड़ा दुकान संचालक दिलीप कुमार साह की दुकान से सोमवार देर रात करीब 1.72 लाख रुपये और करीब 20 हजार रुपये की साड़ियां चोरी कर ली गयी. इसके अलावा दवा कंपनी में काम करने वाले आदमपुर निवासी सौरव कुमार का वर्किंग बैग विगत सोमवार को गुरुद्वारा रोड पर उनकी बाइक से चोरी हो गयी. इधर इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी के रहने वाले नीरज कुमार मिश्रा की बाइक उनके घर के बाहर से बुधवार दिन में चोरी हो गयी. चारों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच करने की बात कही गयी. रास्ते पर बच्चे ने किया शौच, दो पक्षों में मारपीट मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर में दो पक्षों के बीच 3 जुलाई को हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है. मामले में रास्ते पर बच्चे के शौच करने की बात को लेकर विवाद व मारपीट होने की बात कही गयी है. एक पक्ष की ओर से मो सलमान की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर तो दूसरे पक्ष की ओर से बीबी जीनत की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. सेवानिवृत पदाधिकारियों को दी विदाई जिला बल में प्रतिनियुक्त एक एसआइ, 1 हवलदार और 1 अनुचर की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला पुलिस केंद्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज, लाइन डीएसपी संजीव कुमार और कहलगांव एसडीपीओ 2 अर्जुन गुप्ता ने सेवानिवृत कर्मियों को विदाई दी. जिसमें उन्हें मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. डायल 112 ने भटकी बच्ची को परिजनों से मिलवाया बरारी इलाके में बुधवार देर शाम भटक रही एक बच्ची की सूचना डायल 112 की टीम को दी गयी. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने बच्ची को बरामद कर उसे बरारी थाना पहुंचाया. इधर बरारी पुलिस ने बच्ची के संबंध में सभी सोशल मीडियो ग्रुप पर इसकी सूचना डाली. जिसके बाद गुरुवार रात बच्ची को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version