22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी टू बूढ़ानाथ : सड़क और चाैराहों को कराया अतिक्रमण मुुक्त, चार हजार जुर्माना वसूला

सिटी के चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने का हर दांव जब उल्टा पड़ गया, तो जिला प्रशासन ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर गुरुवार से कार्रवाई शुरू की है.

-आज बूढ़ानाथ से सराय होकर तातारपुर तक चलेगा अभियान -19 तक शहर की सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने का है टारगेट

वरीय संवाददाता, भागलपुर

सिटी के चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाने का हर दांव जब उल्टा पड़ गया, तो जिला प्रशासन ने ज्वाइंट ऑर्डर जारी कर गुरुवार से कार्रवाई शुरू की है. यह 19 सितंबर तक चलेगा. पहले दिन गुरुवार को तिलकामांझी चौक से मनाली चौक-आदमपुर चौक-दीपनगर चौक, बूढ़ानाथ चौक व आसपास जगहों से सड़क व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निगम के टाउन प्लानर मन्नू यादव व यातायात के एएसआइ उमानंद मंडल के नेतृत्व में अतिक्रमण शाखा की टीम ने पुलिस बलों के साथ कार्रवाई की गयी. सड़क किनारे अतिक्रमण किए छोटे दुकानदार, ठेला-खोमचा, सब्जी वाले सहित अन्य को हिदायत देकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. कई लोगों ने खुद से अस्थायी दुकानों को हटा लिया. वहीं, 20 लोग नहीं माने, तो उनपर सख्ती बरती गयी और सड़क व चौराहों को खाली कराया गया. इस दौरान छोटे दुकानदारों से 200-200 रुपये और बड़े दुकानदारों से 500-500 रुपये वसूला गया. तकरीबन चार हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी.

आज बूढ़ानाथ चौक से नयाबाजार होकर तातापुर तक चलेगी कार्रवाई

जिला प्रशासन की ओर से जारी ज्वाइंट ऑर्डर के तहत शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बूढ़ानाथ चौक से नयाबाजार चौक-सराय चौक होते हुए तातारपुर चौक व आसपास जगहों पर होगी. यह कार्रवाई निगम के टाउन प्लानर मन्नू यादव व यातायात के एएसआइ उमानंद मंडल के नेतृत्व में अतिक्रमण शाखा की टीम पुलिस बलों के साथ करेगी.

ये ऑर्डर मिले हैं

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि संबंधित मार्ग पर नियमानुसार निर्धारित तिथि को लगातार भ्रमणशील रहकर कार्रवाई करनी है. टीम संख्या एक के वरीय प्रभार में नगर प्रबंधक एवं टीम संख्या-2 के वरीय प्रभार में उप नगर आयुक्त की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गुरुवार से टीम संख्या-1 की ओर से कार्रवाई शुरु की गयी है और 15 सितंबर तक चलेगी. टीम संख्या-2 की ओर से 16 से 19 सितंबर तक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें