23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 दिन में चार गुना कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े, 15 दिन में होगी बेड के लिए मारामारी

24 दिन में चार गुना कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े, 15 दिन में होगी बेड के लिए मारामारी

भागलपुर : पिछले चार दिन में 272 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. 24 दिन पीछे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज 272 थी, जो अब बढ़ कर 942 तक पहुंच गयी है. जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए बने विभिन्न वार्ड में लगभग 70 प्रतिशत सीट भर चुकी है. इन मरीजों के लिए बना आइसीयू भी 85 प्रतिशत तक भर चुका है. आने वाले दिनों में अगर इसी रफ्तार से कोरोना मरीज की संख्या बढ़ी, तो जिले में जांच से लेकर बेड तक पर संकट हो जायेगा. मरीज की बढ़ती संख्या से जिले में कोरोना के लिए जो इंतजाम स्वास्थ्य विभाग ने कर रखा है, वह नाकाफी हो गया है.

कोविड केयर सेंटर का 50 प्रतिशत बेड फुल

कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 350 बेड लगाया गया है. आधे से ज्यादा बेड पर मरीज है. सेंटर में अभी तक 585 लोग कोरोना का शिकार होकर आ चुके हैं. 386 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं. अब तक 40 मरीज को मायागंज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. अभी कुल 159 मरीजों का इलाज चल रहा है. प्रभारी डॉ अमित शर्मा कहते हैं कुल बेड की संख्या 650 है. लेकिन पानी की समस्या से सभी सीट पर मरीज को नहीं रखा जा सकता है. समस्या दूर होते ही हमारे यहां मरीजों के लिए बेड 650 उपलब्ध हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें