बाइक की चोरी कर भाग रहे चार युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

बाइक चोरी कर भाग रहे चार युवकों को सुलतानगंज पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:54 PM

बाइक चोरी कर भाग रहे चार युवकों को सुलतानगंज पुलिस ने शनिवार को पकड़ लिया. जो हवेली खड़गपुर, शामपुर थाना क्षेत्र से चोरी कर बाइक लेकर भाग रहे थे. बाइक का तेल समाप्त हो जाने के कारण बाइक चोर सुनसान रास्ते जयनगर बहियार होते जा रहा था. गश्ती पुलिस को शक होने पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर चारों युवक भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. बाइक चोर बाइक को शामपुर, हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के चिंटू कुमार सिंह की बाइक चुरा कर भाग रहा था. सभी पकड़े गये चोर तारापुर थाना क्षेत्र के हैं. पुलिस ने मामले में चारों बाइक चोर सौरभ कुमार, राजू कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन में जुटी है.

छिनतई के एक घंटे बाद पुलिस ने आइफोन किया बरामद

छिनतई के एक घंटे बाद नवगछिया थाना की पुलिस ने आईफोन बरामद किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी ने बताया कि जमुनिया निवासी मुबारक ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी कि दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए आइफाेन छीन लिया. सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 एवं नवगछिया थाना गश्ती टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपित को गिरफ्तार कर छिनतई हुआ आईफोन, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया. थाना में छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपित भवानीपुर निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपित महदत्तपुर निवासी विकास कुमार है. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि 19 सितंबर वर्ष 2023 को वादी नवगछिया थाना में महदत्तपुर शर्मा टोला के रजनीश कुमार ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया था कि पड़ोसियों द्वारा इन पर चोरी का आरोप लगाकर जबरन इनके घर से महदत्तपुर रेलवे गुमटी के पास ले जाकर हत्या की नीयत से मारपीट की. थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. कांड अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त महदत्तपुर निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version