बदबू के बीच रह रहे ””””खुशबू”””” बेचनेवाले
एक ओर जहां सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर के आधे से अधिक हिस्सों में कूड़े-कचरे का अंबार लग चुका है, वहीं दूसरी ओर शहर का मुख्य बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा.
एक ओर जहां सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण शहर के आधे से अधिक हिस्सों में कूड़े-कचरे का अंबार लग चुका है, वहीं दूसरी ओर शहर का मुख्य बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. मुख्य बाजार अंतर्गत इनारा चौक हो, खलीफाबाग चौक, लोहिया पुल के आसपास क्षेत्र गंदगी व कूड़ा से भरा रहता है. इतना ही नहीं आनंद चिकित्सालय रोड और गिरधारी साह हाट के बीच स्थित फूल बाजार में नाला का पानी सड़क पर उतर आता है. कीचड़ व कचरे का अंबार लगा रहता है. दुकान में खुशबू व सड़क पर बदबू फैल रही होती है. 38 वार्ड में आता है मुख्य बाजार, लगन के कारण बढ़ी भीड़ शहर का मुख्य बाजार वार्ड 38 में आता है. लगन के कारण अभी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. फल, फूल व सब्जी मंडी में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गयी है. कई जिलों के कारोबारी भागलपुर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा कपड़ा बाजार सूजागंज, गुरुद्वारा रोड, खलीफाबाग चौक, मारवाड़ी टोला लेन, लोहापट्टी, इनारा चौक व सोनापट्टी में ग्राहकों की भीड़ लग रही है. कूड़े-कचरे का ढेर बढ़ गया, तो सफाई व्यवस्था भी बिगड़ गयी है. तीन माह से साफ नहीं हुआ नाला तीन माह से नाला की सफाई नहीं होने के कारण ही सड़क पर नाले का पानी बह रहा है. कई बार स्थानीय पार्षद को इसकी शिकायत की. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. आशीष कुमार, फूल कारोबारी ———– फूल बाजार में एक सप्ताह से कीचड़ व कूड़े का अंबार लगा हुआ है. अंधेरे में लोगों काे सड़क पर फिसल कर गिरने का डर रहता है. इस ठंड में गंदा पानी में चलना पड़ रहा है. चंदन कुमार, फूल कारोबारी ———— कोट :- बाजार क्षेत्र में सफाइकर्मी की कमी पहले से ही है. फूल मंडी की सड़क व नाला निर्माण को लेकर टेंडर अपने प्रयास से कराये हैं, अब योजना शाखा का काम है कि वर्क ऑर्डर देकर सड़क व नाला का निर्माण करायें. फिर भी व्यवस्था दुरुस्त करायी जायेगी. अश्विनी जोशी मोंटी, स्थानीय पार्षद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है