एटीएम बदल पैसे निकासी का दूसरा मामला मोजाहिदपुर में दर्ज
एटीएम बदल पैसे निकासी का दूसरा मामला मोजाहिदपुर में दर्ज
मदद करने के नाम पर एटीएम को बदलकर पैसा निकासी करने वाले शातिरों का गिरोह विगत कुछ दिनों मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय है. एक सप्ताह के भीतर मोजाहिदपुर थाना में कुल दो केस दर्ज कराये गये हैं. मंगलवार को दर्ज कराये गये केस में सजौर के दरियापुर निवासी लाल बिहारी साह ने जानकारी दी है कि 19 जुलाई को मोजाहिदपुर स्थित यूको बैंक के एटीएम गये थे. इसी दौरान एटीएम में एक लड़का आया और उसने बताया कि पैसा नहीं निकलेगा और पैसा कट जायेगा. इसी बीच उसने एटीएम कार्ड बदल लिया. इसके बाद उनके मोबाइल पर पैसों की निकासी का मैसेज आया. इसके बाद 22 जुलाई को दोबारा उनके खाते से पैसे कट गये. बैंक स्टेटमेंट निकालने पर उन्होंने पाया कि उनके बैंक से कुल पांच ट्रांजेक्शन में 42 हजार 400 रुपये की निकासी की जा चुकी है. किराना दुकान में चोरी, थाना में शिकायत इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 स्थित किराना दुकान में चोरी हो गयी. मामले को लेकर दुकानदार राज कुमार बुधवार शाम इशाकचक थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि दुकान में लगे आधा दर्जन से ज्यादा तालों को तोड़ कर चोरों ने उनकी दुकान का शटर खोल लिया और दुकान से नकद सहित कई महंगे सामानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी चोरी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष ने मामले में जांच व सत्यापन करने की बात कही. महिला थाना में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज सबौर के परघड़ी की रहने वाली प्रियंका कुमारी ने कहलगांव के लालापुर भदेर श्यामपुर स्थित ससुराल के लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. पति राघवेंद्र कुमार सहित सास, ससुर, ननद पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. प्रताड़ना से परेशान होकर विगत वर्ष 2022 में वह अपने भाई के साथ अपने मायके चली आयी. इसके बाद गांव में हुई पंचायती के बाद जब 16 जून 2024 को वह अपने ससुराल गयी तो वहां दोबारा उनके साथ मारपीट की गयी. इसके बाद वह मामले की शिकायत लेकर महिला थाना पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है