14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैट निबंधन कराने के नाम पर 27 लाख रुपये ठगी का आरोप, केस दर्ज

फ्लैट निबंधन कराने के नाम पर 27 लाख रुपये ठगी का आरोप, केस दर्ज

तातारपुर के लाल कोठी इलाके के रहने वाले संजीव कुमार ने चार लोगों के विरुद्ध फ्लैट बेचने और निबंधन कराने के नाम पर 27 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. आवेदन में अपने मित्र हेमंत आनंद उर्फ टिंकू सहित सरिता पांडेय, अनुमेहा पांडेय और अभिरंजन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. इधर, जोगसर थाना आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच में जुट गयी है. जांच की जिम्मेदारी थाना में पदस्थापित एसआइ राजेश कुमार को दी गयी है. आवेदन में संजीव कुमार ने उल्लेख किया है कि वर्ष 2019 के सितंबर में उनके मित्र हेमंत आनंद ने आदमपुर के सीसी मुखर्जी लेन सेल्स टैक्स आफिस के पीछे रहने वाले अभिरंजन कुमार से मिलवाया और कहा कि वह अपनी सास की जमीन पर एक अपार्टमेंट बनवा रहे हैं. अभी बुकिंग कराने पर कम दाम में फ्लैट मिल जायेगा. जिसके बाद उन्हें आश्वस्त करने के लिए अभिरंजन ने अपनी सास सरिता पांडेय और पत्नी अनुमेहा पांडेय से मिलवाया. जिस पर अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 101 जोकि 1400 वर्ग फीट है उसे उन्हें देने और रजिस्ट्री कराने की बात कुल 32 लाख 90 हजार रुपये में तय हुई. जिस पर उन्होंने उस वक्त विभिन्न माध्यम जिसमें चक, ऑनलाइन पेमेंट आदि से कुल 27 लाख रुपये का भुगतान भी किया. इसपर उनके द्वारा एक जर्बियाना बनवाया गया. जिस पर सरिता पांडेय ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. अब जब फ्लैट बनकर तैयार हो गया तो उक्त लोगों ने उन्हें फ्लैट निबंधन कराने से इंकार कर दिया. इस संबंध में संजीव कुमार की ओर से थाना को जर्बियाना की कॉपी भी मुहैया करायी गयी है. भुगतान की गयी राशि से संबंधित विवरणी भी पुलिस को सौंपी गयी है. मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस आवेदक द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजों की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें