13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: IPS के पिता से छिनतई के बाद अब CBI के DIG की मां से ठगी, ज्योतिष का झांसा देकर बनाया शिकार

भागलपुर में सीबीआई के डीआईजी की मां को ज्योतिष का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया. ठगों ने बेटे के साथ अनहोनी का भय दिखाकर वृद्धा के जेवर व नगदी लेकर भाग गये.

भागलपुर में अभी पिछले दिनों एक आईपीएस अधिकारी के पिता से बैंक से सामने दिनदहाड़े लाखों रुपये छीनने का मामला सामने आया था और अब सीबीआइ के डीआइजी की मां से आभूषण लेकर दो ठग फरार हो गये.ज्योतिष का झांसा देकर बुजुर्ग महिला को शिकार बनाया गया. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. ठगों की पहचान भी अभी तक नहीं हो सकी है.

ज्योतिष विद्या का झांसा देकर शिकार बनाया

ज्योतिष विद्या का झांसा देकर रविवार दोपहर दो ठगों ने एक आइपीएस अधिकारी की मां को अपना शिकार बनाया. मामला प्रकाश में आया तो पूरा पुलिस महकमा चौंक उठा. पहले तो घर की कुछ बातें कह कर आइपीएस अधिकारी की वृद्ध मां को ठगों ने अपने भरोसे में लिया. किसी बड़ी घटना होने का भय पैदा कर बीच सड़क नकद रुपये सहित लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी खुद मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. ठगों का कुछ अता पता नहीं चला.

सीबीआइ में डीआइजी है बेटा

घटना रविवार दोपहर की है जब आइपीएस अभय कुमार सिंह वर्तमान में सीबीआइ में डीआइजी के पद पर प्रतिनियुक्त हैं, उनकी मां शोभा सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर हुसैनाबाद दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली पेंशनर समाज की बैठक में हिस्सा लेने जा रही थी. अपने घर से निकल वह मुख्य सड़क पर पहुंची जहां वह दुर्गा मंदिर परिसर में जाने के लिए टोटो पकड़ने के लिए खड़ी थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और उनसे उक्त व्यक्ति ने उनके एक बेटे की कुछ दिन पूर्व ही मृत्यु होने की बात कही. उन्होंने व्यक्ति से उनका परिचय पूछा, तो उसने बताया कि वह ऋषिकेश से ज्योतिष विद्या प्राप्त कर आया है.

बेटे पर संकट की बात कहकर झांसे में लिया

उक्त व्यक्ति ने उन्हें बताया कि एक बेटे की मौत के बाद अब दूसरे बेटे पर कोई बड़ा संकट आने वाला है. यह बात वह कह ही रहा था कि एक अन्य व्यक्ति कथित ज्योतिष के पास पहुंचा और उसने अपना हाथ दिखाते हुए उसके संकट को दूर करने की बात कही. कथित ज्योतिष ने पहले वृद्धा की ओर इशारा करते हुए कहा कि पहले माता जी के संकट को दूर करना है. उसके बाद उसके संकट का निवारण करेंगे.

इस तरह बनाया शिकार

उक्त व्यक्ति ने कई बातें बतायी, जिससे वह डर गयीं और कथित ज्योतिष के कहने के अनुसार कार्य करने लगी. इस बीच कथित ज्योतिष ने बाद में आये व्यक्ति को उसके पास मौजूद सामान के बारे में पूछा, जिस पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसके पास बैग में साढ़े तीन लाख रुपये है. उसे नकद सहित सारे सामान को वृद्धा के हाथ में सौंपने को कहा और एक मंत्र बता कर उसे पढ़ते हुए 51 कदम आगे चलते हुए जाने और फिर वापस लौटने की बात कही.

51 मंत्र पढ़ते हुए 51 कदम चलने कहा और माल लेकर हो गया फरार

उक्त व्यक्ति ने एक बैग वृद्धा के हाथ में थमा दिया और कहा कि उसी बैग में साढ़े तीन लाख रुपये हैं. 51 मंत्र पढ़ते हुए 51 कदम चलते हुए गया और फिर वापस आ गया. कथित ज्योतिष ने उक्त सारी प्रक्रिया वृद्धा को भी करने को कही. जिस पर वृद्धा ने अपने हाथ के दो सोने के कंगन, हीरे की अंगूठी, सोने का चेन, पर्स जिसमें तीन हजार नकद सहित कई अन्य सामान मौजूद है, दूसरे व्यक्ति के हाथ में दे दिया और मंत्र पढ़ते हुए आगे बढ़ी. वृद्धा पांच कदम आगे बढ़ी ही थी कि जब वह पीछे मुड़ी, तो उक्त दोनों व्यक्ति वहां से गायब थे. तब उन्हें ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों व्यक्तियों ने मिल कर उन्हें ठगी का शिकार बनाया है. इसके बाद उन्होंने मोजाहिदपुर थाना पहुंच इस बात की शिकायत की.

मामले में अनुसंधान जारी

मामले में अनुसंधान की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर ठगों की पहचान करायी जा रही है. आशंका है कि घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति पीड़िता के परिचित या इलाके के ही रहने वाले हैं. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

– प्रकाश कुमार, सिटी डीएसपी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें