Bhagalpur News : यूपीआइ आइडी बना कर जालसाजों ने उड़ाये 4.5 लाख रुपये

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना के पास रहने वाली एक महिला से जालसाजों ने 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:39 AM

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना के पास रहने वाली एक महिला से जालसाजों ने 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली है. महिला ने मामले की शिकायत साइबर थाने में की है. महिला ने बताया कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने धोखे से उसका सिम व बैंक डिटेल लेकर एक यूपीआइ आइडी बना लिया और यूपीआइआडी के माध्यम से कई किस्तों में उसके खाते से कुल मिला कर 4.50 लाख रुपये उड़ा लिये. मामले की जानकारी उसे तब मिली जब वह रकम की निकासी करने बैंक गयी. बैंक में उसे बताया गया कि आपके खाते में तो रकम ही नहीं है. फिर उन्होंने पासबुक अपडेट कराया तो पता चला कि यूपीआइआइडी के माध्यम से उसके खाते से कई बार रकम की निकासी की गयी है. महिला ने कहा कि पड़ोस में ही रहने वाले युवक ने उसके साथ ठगी की है. मामले की सूचना मिलते ही साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

साले ने बहनोई पर चाकू से किया हमला

थानाक्षेत्र के सीटीएस रोड में कृष्णदेव के ऊपर शनिवार को साले ने चार-पांच बदमाशों के साथ मिलकर चाकू से गले पर हमला कर दिया, जिसमें में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कृष्णदेव ने चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप खंजरपुर के रवि कुमार सहित पांच अज्ञात पर लगाया है.आरोपित अपनी बहन को रखने के लिए कृष्णदेव पर दबाव दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version