16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निःशुल्क सामूहिक विवाह उत्सव बना प्रेरणा का केंद्र

निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का दूसरा संस्करण तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार की शाम को धूमधाम से संपन्न हुआ. 25 जोड़ों ने जीवन के नये अध्याय में प्रवेश किया.

निःशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का दूसरा संस्करण तेतरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार की शाम को धूमधाम से संपन्न हुआ. 25 जोड़ों ने जीवन के नये अध्याय में प्रवेश किया. उद्घाटन नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. वर-वधू ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत एक-दूसरे को वरमाला पहनाया. बरात पक्ष के स्वागत-सत्कार से लेकर विवाह के विधि-विधान तक, हर पहलू का ध्यान पूरी सजगता से रखा गया. वधुओं को आयोजकों की ओर से सप्रेम भेंट और दुरागमन का सामान प्रदान किया गया. नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र सहित आसपास के जिलों के सैकड़ों गण्यमान्य नागरिकों, स्थानीय नेताओं और शुभचिंतकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया.

ट्रक की की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल, रेफर

घोघा थाना क्षेत्र के एनएच-80 मुख्य मार्ग स्थित शाहपुर शिव मंदिर के पास हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने दोनों घायल सोनू मंडल और टुनटुन मंडल को इलाज के लिए मायागंज भागलपुर भेज दिया. घोघा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि दोनों घायलों को मायागंज भागलपुर भेज कर ट्रक व बाइक को थाना में रखा गया है.

मेला देखने घर से निकला युवक लापता

परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर पंचायत के जपतेली गांव से एक 10 वर्षीय युवक लापता हो गया. जपतेली गांव निवासी बबीता देवी ने पुलिस को अवेदन देकर जानकारी दी. बबीता देवी ने बताया कि उनका पुत्र घोटू कुमार 10 नवंबर को सुबह करीब आठ बजे मेला देखने घर से उसमानपुर के लिए निकला था. मेला देखने के बाद अभी तक घर नहीं लौटा है. काफी खोजबीन के बाद भी जब घोटू को कोई पता नहीं चला, तब बबीता देवी ने परवत्ता थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. परवत्ता थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि पुलिस टीम हर संभव प्रयास कर रही है. आसपास के क्षेत्रों में खोज अभियान चलाया जा रहा है. मेला क्षेत्र के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें