24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य पूरा नहीं करने वाले कर्मियों को करें चयन मुक्त

कृषि विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की बैठक जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई.

कृषि विभाग के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की बैठक जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई. जिले में ई-केवाइसी 3094, एनपीसीएल 6751 और भौतिक सत्यापन का 63850 कार्य लंबित पाया गया. संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित पंचायत के कृषि समन्वयक से समन्वय स्थापित कर 30 जून तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें. इस दौरान सभी किसान सलाहकार, सभी कृषि समन्वयक का पंचायतवार परफॉरमेंस इंडीकेटर के आधार पर नीचे से 50 किसान सलाहकार एवं नीचे से 10 कृषि समन्वयक को चिह्नित करें और स्पष्टीकरण पूछें. उपलब्धि प्राप्त नहीं करने पर चयन मुक्त कर प्रपत्र क गठित कर उच्चाधिकारी को संसूचित करने का निर्देश दिया.

सेल्फ रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन में 419 आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी के लॉगिन पर लंबित पाया गया. इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आवेदनों के निष्पादन के लिए भूमि से संबंधित कागजातों का मिलान राजस्व विभाग की वेबसाइट से करें. सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट तैयार करें. इस दौरान खरीफ 2024 अंतर्गत वितरित बीज वितरण की समीक्षा की. जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत बीजों का वितरण 28 जून तक करना सुनिश्चित करें. जैविक खेती योजना की भी समीक्षा की. कृषि पदाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि इस योजना में चयनित समूहों द्वारा जैविक खेती की जाती है. इसमें किसी भी प्रकार रसायनिक उर्वरक और कीटनाशक का प्रयोग नहीं होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें