Bhagalpur News : 71 महीने से पेंशन के लिए भटक रहीं स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हृदय नारायण यादव की विधवा रेखा देवी पांच वर्ष 11 महीने से पेंशन के लिए भटक रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 7:04 PM

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हृदय नारायण यादव की विधवा रेखा देवी पांच वर्ष 11 महीने से पेंशन के लिए भटक रही हैं. शनिवार को वह डीएम कार्यालय पहुंची और आवेदन सौंप कर यथाशीघ्र पेंशन चालू करने का अनुरोध की. वह मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टीकर गांव की रहनेवाली हैं. 21 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता सेनानी पेंशनधारी हृदय नारायण यादव का निधन हो गया था. निधन के बाद स्वतंत्रता सेनानी आश्रिता पेंशन का लाभ आज तक नहीं मिला है, जबकि इस संबंध में उचित माध्यम से सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गयी है. रेखा देवी ने बताया कि वह हमेशा अस्वस्थ रहती हैं. उपचार के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. उक्त पेंशन का लाभ नहीं मिलने से बहुत ही बुरे हालात में जीवन-यापन कर रही हैं. ऐसा ही रहा, तो जल्द ही अभावग्रस्त जीवन से बीमारी को झेल पाना मुश्किल हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version