13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहमे ग्रामीण सुरक्षित आशियाने की तलाश में जुटे

तटबंध के किनारे आशियाना बना कर रह रहे बुद्धूचक के दर्जनों ग्रामीणों के घर पानी में बह गये

इस्माईलपुर-बिंदटोली तटबंध स्पर सात-आठ के बीच लगभग 60 मीटर क्षेत्र क्षतिग्रस्त होने से तटबंध के किनारे आशियाना बना कर रह रहे बुद्धूचक के दर्जनों ग्रामीणों के घर पानी में बह गये. जिनका घर अभी बच गया है, उनका चैन उड़ गया है. वह सुरक्षित आशियाने की तलाश में जुट गये हैं. बाढ़ का पानी तिनटंगा, सैदपुर, बीरनगर गांव व बहियार में तेजी से फैल रहा है. सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल डूबने से किसानों को आर्थिक नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता है. वीरनगर व बुद्धूचक गांव में पानी आने से लोग अपना-अपना घर खाली कर करके ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं. तटबंध के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर डीएम डाॅ नवल किशोर चौधरी, नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा, एसडीपीओ ओमप्रकाश, एसडीओ डॉ उत्तम कुमार व जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व विशेषज्ञों की टीम पहुंंची. डीएम ने तटबंध को सुरक्षित करने का आवश्यक निर्देश जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को दिया. उन्होंने बताया कि तटबंध पर रह रहे लोगों को तटबंध खाली करा ऊंचे स्थानों पर पहुंचाना है. उन्होंने बाढ़ के पानी से प्रभावित क्षेत्रों की एसडीओ से जानकारी ली. डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीम बना कर कार्य करने का निर्देश दिया. आपदा मित्र, गोताखोर व स्थानीय वॉलंटियरों की मदद से तटबंध पर तत्काल बचाव कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. तटबंध पर कटाव के साथ पानी का दबाव बना हुआ है. मुख्य अभियंता ने बताया कि यहां बौसी, बांका व अन्य जगहों से सहायक अभियंता व कार्यपालक अभियंता की प्रति नियुक्ति की गयी है. लगभग एक दर्जन इंजीनियरों की टीम के साथ-साथ अन्य कर्मियों के यहां कैंप करने की जानकारी दी गयी है.

विधायक गोपाल मंडल पीड़ित परिवार से मिले

गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले. उन्होंने डीआईजी विवेकानंद एवं नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार से बात किया. पीड़ित परिवार को राहत सामग्री शीघ्र ही उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें