18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaming: खेल को बढ़ावा देने के लिए विवि में लागू होगा वाइस चांसलर स्कॉलरशिप स्कीम, दौड़ में टीएनबी कॉलेज की टीम बनी चैंपियन

Bhagalpur Gaming News: खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के बीच भी प्रतियोगिता हुई. रस्साकसी व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने दमखम दिखाया.

Bhagalpur Gaming News: टीएमबीयू स्टेडियम में तीन दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद सह इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट सोमवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह के मौके पर वीसी प्रो जवाहर लाल ने खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए एक अतिरिक्त छात्रवृत्ति योजना लागू करने की घोषणा की. इसका नाम वाइस चांसलर स्कॉलरशिप स्कीम होगा. विवि प्रशासन इसकी रूपरेखा तैयार कर स्कीम को लागू करेगा. सबकुछ ठीक रहा, तो इसका लाभ विवि के खिलाड़ियों को जल्द मिलने लगेगा. ताकि यहां के खिलाड़ी विवि में ही नहीं देश में भी नाम रोशन करे. उन्होंने कहा कि विवि में आठ साल बाद वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है. जबकि वार्षिक खेलकूद हर साल होना है. अब खेल के क्षेत्र में भी रोजगार की अपार संभावना है. खेल तनाव को दूर करता है. आपसी भाईचारा का माहौल बनाता है. कुलपति ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज व महिला में एसएम कॉलेज दूसरे स्थान पर

अंतिम दिन पुरुष व महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ व 400 गुणा 100 मीटर दौड़ का फाइनल मुकाबला हुआ. पुरुष वर्ग में 49 अंक प्राप्त कर टीएनबी कॉलेज की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी. जबकि, बीएन कॉलेज की टीम ने 25 अंक लेकर दूसरे व एसएसवी कॉलेज कहलगांव की टीम 15 अंक लेकर तीसरे पायदान पर रही. महिला वर्ग में टीएनबी कॉलेज की टीम 51 अंक प्राप्त कर नंबर वन बनी. वहीं, एसएम कॉलेज की टीम 31 अंक लेकर दूसरे व पीजी एथलेटिक्स की टीम ने 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. विजेता व उपविजेता टीम को विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल व बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया. विवि खेल सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर प्रो एसएन पांडे, डॉ मुकेश कुमार सिंह, प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, प्रो इकबाल अहमद, प्रो हलीम अख्तर, डॉ मनोज कुमार, डॉ डीएन चौधरी, डॉ राजीव कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह सहित खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर गठित सभी कमेटी के सदस्य आदि मौजूद थे.

विवि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में आगे आये

बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कहा कि विवि में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में आगे आयें. विवि हमेशा से खेल में धनी रहा है. केवल खिलाड़ियों को बढ़िया प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाये. उन्होंने कहा कि खेल के नाम पर खिलाड़ियों से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि सालों से विवि का स्टेडियम जर्जर है. उसका जीर्णोद्धार कराया जाये. खिलाड़ियों को खेल विशेषज्ञ द्वारा अभ्यास कराया जाये. विवि में आठ साल बाद खेलकूद का माहौल बना है. विवि प्रशासन इसे हर साल कराये. उन्होंने कहा कि खेल या खिलाड़ियों को किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वे सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं.

Also Read: RJD विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, बाले- मंदिर का रास्ता ले जाता है अंधविश्वास-पाखंड और मूर्खता की ओर

रस्साकसी व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शिक्षकों ने दिखाया दमखम

खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के बीच भी प्रतियोगिता हुई. रस्साकसी व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने दमखम दिखाया. यह दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. इसके अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी हुई. कुलपति ने सभी को पुरस्कार से नवाजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें