आज के दौर में गांधी जी के विचार और भी प्रासांगिक : विधायक

आज के दौर में गांधी जी के विचार और भी प्रासांगिक : विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 9:07 PM

– कांग्रेस कैंप कार्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनी – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को कांग्रेस कैम्प कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा व कांग्रेसजनों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधायक ने कहा कि दोनों हमारे देश की विभूतियां हैं. महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर अंग्रेजी सल्तनत को देश की सत्ता से बाहर कर भारत को आजादी दिलायी. गांधी जी सिर्फ हमारे राष्ट्रपिता ही नहीं, बल्कि विश्व पटल पर एक विचार के रूप में स्थापित है. आज के दौर में गांधी जी के विचार और भी प्रासांगिक हो चुके हैं. आज देश की सत्ता अराजक तत्वों के हाथों में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री सच्चाई और सादगी के प्रतीक है. इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डाॅ अभय आनंद, विपिन बिहारी यादव, कोमल सृष्टि, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, डाॅ जयशंकर ठाकुर, रवि कुमार, सिद्धार्थ कुमार, पूनम मिश्रा, उषा रानी, खुशबू देवी, बंटी दास, रविन्द्रनाथ यादव, बाबर अंसारी, मेहताब आलम, विवेक जैन, शंकर सिंह अशोक, विजय राय, शिवशंकर सिन्हा, सीताराम वर्मा, रवि हरि, डब्लू, सादिक अहसन, जाबिर अंसारी, सैफुल्लाह, बड्डू खान, वकी, नियाज इब्राहिम, नीरज मंडल, पिन्टू मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version