कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 1.39 मीटर ऊपर

कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 1.39 मीटर ऊपर बह रही है

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:21 AM

कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से 1.39 मीटर ऊपर बह रही है. प्रखंड के करीब एक दर्जन पंचायत के दर्जनों गावों के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बीरबन्ना पंचायत के तौफील, अंठावन, भोलसर पंचायत, कुलकुलिया, आमापुर, चांदपुर, भोलसर, त्रिमूहान, पकड़तल्ला, ओगरी के रामनगर बनरा बगीचा, एकचारी पंचायत के रामपुर खड़हरा, धरौरा पंचायत के चाय टोला, कटोरिया गावों में निचले इलाके के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कहलगांव एनटीपीसी, चायटोला, धनौरा रोड पर पानी दो से तीन फीट चढ़ गया है. तौफील और अंठावन गांव के अधिकतर घर में 4 से 5 फीट पानी प्रवेश कर गया है. अंठावन गांव के लोग ऊंचे स्थानों पर तंबू का आशियाना बना गुजर बसर कर रहे हैं. बाढ़ से फसल और चारा डूबने से मवेशी पालकों को परेशानी हो रही है. वह अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को मजबूर हैं.

कहलगांव में गंगा का जलस्तर 1.39 मीटर ऊपरकहलगांव में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 1.39 मीटर ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार दो घंटा में एक सेंटीमीटर बढ़त के साथ शनिवार की संध्या 6:00 बजे कहलगांव में गंगा का जलस्तर 32 मीटर 48 सेंटीमीटर हो गया है, जो खतरे के निशान से 1.39 मीटर ऊपर है.

मंझली बांध पर दो जगह ओवरफ्लो से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश

प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है. सामुदायिक किचेन की शुरुआत एसडीएम के निर्देश पर रविवार से होगी. मंझली बांध पर दो जगह पानी ओवरफ्लो होने से अलर्ट मोड में रहने का निर्देश अधिकारी ने दिया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के बाद एडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि सदर एसडीएम के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर मंझली बांध का निरीक्षण किया गया. पानी का दबाव तेज है. मंझली बांध पर दो जगह पानी ओवरफ्लो हो रहा है. बाढ़ नियंत्रण कर्मी की तैनाती की गयी है. थाना के द्वारा पेट्रोलिंग के साथ अलर्ट मोड में रहने को निर्देशित कर दिया गया है. किसी भी प्रकार की स्थिति से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version