Bhagalpur_News गंगा स्नान के दौरान डूबने से बालक लापता
गंगा स्नान के दौरान डूबने से बालक लापता
सबौर स्थित डीपीएस स्कूल के पास गंगा घाट पर स्नान के क्रम में डूबने से एक बालक लापता हो गया है. जानकारी मिली है कि बुद्धूचक निवासी संजय मंडल का 13 वर्षीय पुत्र मौसी मौसा के यहां सबौर आया था. गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में वह गंगा स्नान करने गया था. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कई बच्चे गंगा में छलांग लगा रहे थे. इस दौरान सुंदर ने भी छलांग लगायी और वह देखते ही देखते अथाह जल में चला गया और लापता है. घटना के तुरंत बाद स्नान कर रहे लोगों ने मामले की सूचना सुंदर के परिजनों को दी. मौके पर परिजन पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से बालक को गंगा में खोजने का प्रयास किया. देर शाम समाचार लिखे जाने तक बालक नहीं मिल सका. औद्योगिक थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली है. बालक अपने मौसा योगी मंडल के यहां आया था.
छह वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भागलपुर. छह वर्षों से फरार चल रहे बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भलुआर गांव निवासी लखनलाल को औद्योगिक थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि परीक्षा के दौरान हुई धांधली के मामले में आरोपित था. सोमवार को गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.जहर खान से नाबालिग की मौत
सन्हौला थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के मो शमीम की 16 वर्षीय बेटी अपसाना खातून की मौत जहर खाने के बाद इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गयी. उसका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा था. बरारी कैंप थाना पुलिस के समक्ष मृतिका के पिता ने अपना बयान कलमबद्ध कराया है, जबकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. मृतिका के पिता का कहना है कि अपसाना बीमार चल रही थी. इस दौरान उसने दवा समझ कर कीटनाशक दवा खा ली, जिसके बाद उसे उल्टी होने लगी. वे लोग तुरंत उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया. इलाज के दौरान शनिवार को देर रात उसकी मौत हो गयी.
ट्रेन के चपेट में आने से मारे गये अधेड़ के शव की हुई पहचान
जगदीशपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मृत अधेड़ की पहचान कर ली गयी है. मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बैजानी नयाटोला निवासी 57 वर्षीय दयानंद साह हैं. रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को उसके पिता जल्द आने की बात कह कर घर से निकले थे, लेकिन जब वे शाम तक नहीं आये, तो उनलोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उनलोगों को जानकारी मिली कि एक अज्ञात शव जगदीशपुर थाना में रखा हुआ है. वे लोग थाना पहुंचे तो शव उनके पिता की थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता घर में ही रहते थे और खेती-किसानी करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है