23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में विकास की गति धीमी, गंगा नदी पर बन रहे दो पुल समेत इन परियोजनाओं में आ रही कई समस्याएं

भागलपुर में कई बड़ी योजनाओं पर कार्य चल रहा है. लेकिन ये परियोजनाएं भूमि अधिग्रहण जैसी कई समस्याएं से गुजर रही हैं. जिस वजह से इनकी प्रगति काफी धीमी है. जानिए कौन सी हैं ये परियोजनाएं.

Bhagalpur Development Projects: भागलपुर जिले में कई बड़ी योजनाओं पर काम चल रहा है. इनमें गंगा पर बन रहे सुलतानगंज-अगुवानी घाट पुल व विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल, विजय घाट पुल का पहुंच पथ, भोलानाथ फ्लाइओवर, गोड्डा-पीरपैंती न्यू बीजी रेल लाइन, मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क, वीरपुर-बिहपुर सड़क चौड़ीकरण, सबौर रामजानीपुर सेक्शन में नया आरसीसी पुल निर्माण शामिल है, लेकिन इन योजना में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रियाओं में कहीं धीमी गति, तो कहीं विवाद से मुक्ति नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह से योजनाओं के संचालन में कुछ जगहों पर बाधा है.

सुलतानगंज-अगुवानी घाट गंगा सेतु

सुलतानगंज-अगुवानी घाट के बीच गंगा नदी पर उच्च स्तरीय पुल व पहुंच पथ निर्माण में रैयत द्वारा आपसी विवाद के कारण मुआवजा भुगतान की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस मामले में भू-अर्जन के निदेशक ने निर्देश दिया है कि आपसी विवाद का निपटारा होते ही शीघ्र मुआवजा भुगतान किया जाये. इस पुल के फोर लेन पहुंच पथ का मिर्जाचौकी-मुंगेर बाइपास के निकटवर्ती बिंदु तक विस्तारीकरण ऊपरी पुल के रैयतों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई जारी है. 80 प्रतिशत मुआवजा भुगतान होने पर दखल कब्जा दिया जायेगा.

विक्रमशिला सेतु का समानांतर पुल

विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन ब्रिज व पहुंच पथ निर्माण में भूमि अधिग्रहण के लिए 15 करोड़ रुपये मिले थे. अब तक 1.4534 करोड़ रुपये ही रैयतों के बीच वितरित हो पाये हैं. निदेशक ने निर्देश दिया है कि तीव्र गति से मुआवजा भुगतान किया जाये.

विजय घाट पुल पहुंच पथ

खरीक प्रखंड की लोकमानपुर पंचायत को विजय घाट पुल से जोड़ने के लिए पहुंच पथ सहित उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण में रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा रहा है. इसमें दो पंचायत हैं. एक पंचायत में राशि कम होने के कारण मुआवजा भुगतान की राशि रैयत लेने से इंकार कर रहे हैं. निर्णय लिया गया है कि 15 दिनों के बाद मुआवजा भुगतान नहीं होता है, तो मामला एलएआरआर कोर्ट में भेज दिया जायेगा.

भोलानाथ फ्लाइओवर

एसएम कॉलेज से मिरजानहाट पथ पर रेलवे ब्रिज के स्थान पर बन रहे भोलानाथ फ्लाइओवर के निर्माण में गत 10 जून को संबंधित परियोजना अंतर्गत अर्जन की जाने वाली भूमि से संबद्ध भू-धारी की आद्री संस्थान, पटना द्वारा जन सुनवाई पूरी कर ली गयी है. अब सर्वे का काम शुरू करना है.

गोड्डा-पीरपैंती न्यू बीजी रेल लाइन

रेलवे परियोजना में गोड्डा-पीरपैंती न्यू बीजी रेल लाइन अंतर्गत कुल पांच मौजा में से चार मौजा उदयपुरा, मजरोही, रिफादपुर व परसबन्ना के गजट प्रकाशन के लिए अधियाची विभाग को 11.06.2024 को भेज दिया गया है. एक मौजा प्यालापुर से संबंधित नक्शा 11.06.2024 को अधियाची विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. निदेशक ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द तीन मौजा का नक्शा अधियाची विभाग से मांग कर कार्रवाई की जाये.

मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क

मुंगेर-मिर्जाचौकी सेक्शन में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए 22 राजस्व ग्रामों में छूटे हुए या कम रकबा के खेसरों की भूमि के थ्रीजी की स्वीकृति परियोजना निदेशक द्वारा 28.10.2023 को दी गयी थी. इसमें से आठ मौजा के रैयतों के बीच मुआवजा राशि के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. तीन मौजा और जुड़े हैं, जिसमें रैयतों को मुआवजा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है.

वीरपुर-बिहपुर सड़क चौड़ीकरण

एनएच-106 के वीरपुर-बिहपुर सड़क चौड़ीकरण में संबंधित परियोजना अंतर्गत कुल छह मौजा का दखल कब्जा अधियाची विभाग को सौंप दिया गया है. वर्तमान में परियोजना का सक्षम प्राधिकार भागलपुर के जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नामित किया गया है. परियोजना से संबंधित रोकड़ पंजी में समस्या व सभी प्रकार के दस्तावेजों को नवगछिया के पूर्व सक्षम प्राधिकार सह डीसीएलआर से प्राप्त किया जा रहा है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव में टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड? CM नीतीश बोले- 2025 में आएंगी 225 सीटें

सबौर-रमजानीपुर आरसीसी पुल

एनएच-80 पर सबौर-रामजानीपुर सेक्शन में नया आरसीसी पुल निर्माण होना है. सक्षम प्राधिकार सह सदर डीसीएलआर द्वारा भू-धारियों को मुआवजा राशि का भुगतान प्राप्त करने के लिए कोई दावा या आवेदन पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है. उन्हें पुनः नोटिस निर्गत की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें