दीपनगर झुग्गीबस्ती में फिर घुसा गंगा का पानी
एक बार फिर गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ पीड़ितों की चिंता बढ़ गयी है.
एक बार फिर गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ पीड़ितों की चिंता बढ़ गयी है. खासकर शहरी क्षेत्र के गंगा से सटे मोहल्ले में पानी घटने के बाद घर लौटे पीड़ितों को अधिक परेशानी है. घर लौटने के बाद फिर से पानी बढ़ने से अपना सामान वापस घर से निकालने में जुट गए हैं. दीपनगर झुग्गीबस्ती के साथ पार्षद भवन में पानी प्रवेश कर गया है. पीड़ितों ने बताया कि अब तक उनके पास राहत सामग्री देने के लिए कोई नहीं आया है. कहा कि जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी मिलने आए और आश्वासन देकर चले गए
बाजार में खरीदारी को लेकर उमड़ी भीड़, कूड़े-कचरे पर चलने को हुए विवश
दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को मुख्य बाजार सुजागंज, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक व आसपास बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. सफाईकर्मियों की हड़ताल के कारण चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा रहा. कूड़े-कचरे से होकर ग्राहकों को गुजरना पड़ा.
कपड़े-जूते की दुकान व मल्टी ब्रांडेड शोरूम में लोगों की अच्छी भीड़ थी. दुर्गा पूजा के कारोबार के लिए सभी प्रतिष्ठान खुले रहे. सामान्य दिनों से 10 गुनी भीड़ रही. बाढ़ का दंश झेलने के बाद भी केवल कपड़ा बाजार में 10 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ. पूजन सामग्री विक्रेता विभाष गुप्ता ने बताया कि पूजन सामग्री की बिक्री पहले से पांच गुनी बढ़ गयी है. फल व्यवसायी मो बहाब ने बताया कि पहली पूजा को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी और उम्मीद से अधिक बिक्री हुई. दुर्गा पूजा में फल की बिक्री बढ़ती ही है. कपड़ा कारोबारी अभिषेक जोशी ने बताया कारोबार ठीक-ठाक रहा. शृंगार सामान कारोबारी बुलिया मनिहार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर पहले दिन ही कारोबार अच्छा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है