Bhagalpur news गंगा का जल लिफ्ट कर डैम में होगा संचित, टेंडर का आदेश
गंगा का जल लिफ्ट कर बडुआ व खड़कपुर जलाशय में देने को लेकर टेंडर का आदेश दिया गया है
शुभंकर, सुलतानगंज गंगा का जल लिफ्ट कर बडुआ व खड़कपुर जलाशय में देने को लेकर टेंडर का आदेश दिया गया है. सुलतानगंज विस के सात पंचायत सहित तारापुर, अमरपुर व बेलहर विस क्षेत्र के कई गांवों में पेयजल सहित सिंचाई की समस्या का समाधान होगा. सुलतानगंज के जदयू विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग के बाद इस ओर पहल शुरू हो गया है. विधायक ने पूर्व में इस संबंध में विधानसभा में मामला उठाया था. सिंचाई विभाग के अभियंता प्रमुख ने मुख्य अभियंता को भेजा पत्र विधायक ने बताया कि राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख सिंचाई सृजन ने मुख्य अभियंता भागलपुर सिंचाई सृजन को पत्र भेजा है. पत्र में गंगा नदी के अधिशेष जल को लिफ्ट कर बडुआ व खड़कपुर जलाशय में अंतरण कार्य को लेकर कहा है कि योजना के कार्यान्वयन को लेकर सक्षम प्राधिकार से प्रशासनिक व व्यय की स्वीकृति की प्रत्याशा में निविदा आमंत्रित करने की विभागीय अनुमति प्रदान की गयी है. विधायक ने बताया कि योजना की स्वीकृति के बाद निविदा निकालने का कार्य शुरू किया गया है. निविदा निकलने के बाद आगे का कार्य होगा. कई विधानसभा के हजारों किसान लभान्वित होंगे. गंगा जल को लिफ्ट कर सुलतानगंज से हनुमना डैम में संचित कर आवश्यकता अनुसार सिंचाई व पेयजल उपलब्ध कराने भागलपुर, मुंगेर और बांका के सैकड़ो गांव को पेयजल और सिंचाई के लिए किसानों को काफी सुविधा होगी. विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को साधुवाद दिया है. सुखाड़ के समय पटवन में मिलेगी सुविधा विधायक ने कहा कि गंगोत्री से गंगा निकल कर बंगाल की खाड़ी में मिलती है. हर रोज अरबों क्यूसेक जल बेकार हो जाता है. सुलतानगंज से गंगा को लिफ्ट कर बांका जिले के हनुमना डैम व खड़गपुर जलाशय में लिफ्ट कर संचित करने पर सुखाड़ के समय में खड़गपुर, तारापुर, बेलहर, अमरपुर, सुलतानगंज, जमालपुर विस क्षेत्र के लाखों किसानों को पटवन में सुविधा होगी. पानी किसान के खेत तक पहुंचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है