Bhagalpur News : आज धूमधाम मनेगा 14वां गणगौर तीज सह वसंतोत्सव
श्री दादी जी सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को राणी सती मंदिर चुनिहारी टोला में धूमधाम से 14वां गणगौर तीज सह वसंतोत्सव मनाया जायेगा.
श्री दादी जी सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को राणी सती मंदिर चुनिहारी टोला में धूमधाम से 14वां गणगौर तीज सह वसंतोत्सव मनाया जायेगा. उक्त जानकारी अध्यक्ष अनिल खेतान ने शनिवार को मंदिर परिसर में पत्रकारों को दी. महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि रविवार को दोपहर 11:30 बजे मंगलपाठ सह ज्योति पूजन का शुभारंभ होगा. मंगलपाठ वाचिका मेघा निंघानीया व टीम की ओर से नृत्य नाटिका के साथ गजरा उत्सव, मेहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव, चुनरी उत्सव का आयोजन होगा. इतना ही नहीं महिलाओं द्वारा फूलों की होली खेली जायेगी. गणगौर तीज महोत्सव में लॉटरी के माध्यम से दो महिलाओं को दादी भेंट दी जायेगी. गणगौर में शामिल तीन महिलाओं को दादी भेंट दी जायेगी. मां जगदंबा स्वरूपा श्री राणी सती दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार होगा और दरबार सजाया जायेगा. इसे लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. दादी भक्तों के लिए शात सात बजे से दादी जी की रसोई का आयोजन भी होगा. आयोजन की सफलता के लिए संयोजक अरुण झुनझुनवाला व पंकज जालान, सह संयोजक नरेश खेमका व मनीष जालान को बनाया गया है. इस मौके पर कोषाध्यक्ष अरुण लाठ, मनोज चुड़ीवाला, निगम खेमका, विजय खंडेलवाल, चंदू तुलस्यान, बलराम झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.