गैंग रेप की पीड़िता का ब्वॉयफ्रेंड पुलिस की हिरासत में, हो रही गहन पूछताछ
पीड़िता के कपड़ों को एफएसएल जांच के लिए भेजा
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा इलाके में 11 जुलाई को हुए गैंग रेप मामले में पुलिस पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर छह अज्ञात लड़कों को आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को संदिग्ध मान कर मामले की जांच कर रही है. छानबीन के क्रम में घटना से संबंधित लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे से आरोपियों के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. घटना से संबंधित लोगों की मोबाइल और कॉल डिटेल के सहारे पुलिस घटना में संलिप्त लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. हालांकि रविवार को देर शाम तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. जानकारी मिली है कि पीड़िता अपने ब्वॉयफ्रेंड को क्लीनचिट दे चुकी है. अब तक की कहानी सामने आयी है कि पीड़िता अपने ब्वॉयफ्रेंड के बुलाने पर उससे मिलने हवाईअड्डा पहुंची थी और यहां पर दोनों मनचले लड़कों के चंगुल में फंस गये. इसके बाद सबों ने मिल कर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. हालांकि पुलिस अधिकारी से लेकर थाना स्तर के पदाधिकारी फिलहाल कुछ भी जानकारी देने से कतरा रहे हैं. सभी जल्द खुलासा करने की बात कह रहे हैं. बता दें कि शनिवार को घटना के प्रतिवेदित होने के बाद थाना स्तर के पदाधिकारियों से लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी भी छानबीन में जुट गये थे. बताया जा रहा है कि खुद सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर, तिलकामांझी थानाध्यक्ष और महिला थाना प्रभारी शनिवार देर रात तक घटनास्थल की जांच से लेकर पीड़िता और संदेहियों से पूछताछ करते रहे हैं. पीड़िता के कपड़ों को एफएसएल जांच के लिए भेजा नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के मामले में पुलिस को कई बिंदुओं पर विरोधाभास मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में पीड़िता की मेडिकल जांच के प्रारंभिक रिपोर्ट में शरीर के किसी भी हिस्से में जख्म के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस अब इस उलझन में है कि जब छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है तो विरोध करने के दौरान उसे चोटें क्याें नहीं आयी. इधर,घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से करायी गयी है. वहीं पीड़िता के कपड़ों को भी एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है