22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगसर व जीरोमाइल में गांजा की खेप बरामद, कई मामलों में हुई गिरफ्तारी

जोगसर व जीरोमाइल में गांजा की खेप बरामद, कई मामलों में हुई गिरफ्तारी

नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार देर रात दो अलग अलग थाना क्षेत्र में गांजा की खेप बरामद की गयी है. जोगसर पुलिस ने दीपनगर चौक स्थित झोपड़पट्टी की रहने वाली हिस्ट्री शीटर गांजा कारोबारी मीरा देवी के घर से दो किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. हालांकि मामले में पुलिस किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में कई बार मीरा देवी के घर पर छापेमारी की गयी है. कई बार छापेमारी में गांजा की खेप भी बरामद की गयी है.मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा उनकी टीम द्वारा 1 वारंटी, 2 शराबी और चोरी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इधर जीरोमाइल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर मोहल्ले में छापेमारी कर गांजा की खेप बरामद की, साथ ही एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर में मो जाकिर के घर में गांजा की खेप पहुंची है. इस पर उन्होंने टीम के साथ छापेमारी की. जिसमें जाकिर के घर से दो किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद जाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा थाना क्षेत्र के एक फरार वारंटी की गिरफ्तारी की गयी है. विशेष अभियान में 9 गिरफ्तार, 25 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार 9 अभियुक्तों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके अलावा 11 लीटर शराब और 4 किलो 6 ग्राम गांजा की बरामदगी की गयी है. विभिन्न मामलों में एक मोबाइल और 1 देसी आग्नेयास्त्र की बरामदगी की गयी है. अभियान के दौरान 22 जमानती, 2 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों के उल्लंघनकारियों से 4 हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें