22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो बाइक व चार इंजन के साथ गैरेज संचालक गिरफ्तार

गैरेज की आड़ में चोरी बाइक का रजिस्ट्रेशन, इंजन और चेसिस नंबर बदलने के खेल का खरीक पुलिस ने भंडाफोड़ किया

खरीक. गैरेज की आड़ में थाना क्षेत्र के काजीकौरैया चौक पर चल रहे चोरी बाइक का रजिस्ट्रेशन, इंजन और चेसिस नंबर बदलने के खेल का खरीक पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि काजीकौरैया स्थित एक गैरेज में काफी संख्या में चोरी की बाइक है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पीएसआइ अमित कुमार को दलबल के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा. पीएसआई ने गैरेज की दुकान में छापेमारी की. गैरेज से चोरी की दो बाइक, चार इंजन, काफी संख्या में फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट, कई लोगों का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, इंजन और चेसिस नंबर बदलने वाली मशीन समेत कई अन्य आपत्तिजनक अवैध सामान बरामद किया. पुलिस ने गैरेज संचालक बिहपुर थाना क्षेत्र मिल्की के मो जुनैद को गिरफ्तार कर लिया. इस कारोबार का मुख्य सरगना खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर का मो साजन भागने में सफल रहा. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि दोनों शातिरों ने मिल कर काजीकौरैया चौक पर भाड़े पर रूम लेकर पार्टनरशिप में गैरेज की दुकान खोली थी. चोरी की बाइक का रजिस्ट्रेशन, इंजन और चेसिस नंबर बदल कर बाइक बेचते थे. इस काले कारोबार में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. यह एक बड़ा गिरोह है, जिसमें कई लोगों के शामिल होने की संभावना है. बरामद बाइक मधेपुरा जिले की है. नवगछिया एसपी पूरण झा ने बताया कि खरीक पुलिस की यह बड़ी सफलता है. थानाध्यक्ष सहित छापेमारी टीम में सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

विद्युत कनीय अभियंता ने बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

करायी

बिहपुर कनीय अभियंता विद्युत रवि शंकर कुमार ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लत्तीपुर के अशोक साह पिता प्रभु साह को अभियुक्त बना लिखा है कि अशोक साह ने चोरी छिपे टोका फंसा कर बिजली चोरी करने की सूचना पर छापेमारी की गयी. जांच में सत्यता पाये जाने पर एक लाख 84 हजार 834 रुपये की राजस्व क्षति बताते हुए कांड दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर लिया गया है. जांचोपरांत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें