गर्मी छुट्टी को लेकर बच्चों को भा रहा रंग-बिरंगे स्लीवलेस टी-शर्ट व कार्टून कैरेक्टर प्रिंटेड शर्ट
गर्मी छुट्टी होते ही रेडिमेड कपड़े की बिक्री बढ़ने लगी है. रेडिमेड कपड़े की 20 फीसदी, खिलौने की 10 फीसदी व सॉफ्टी आइसक्रीम की बिक्री डेढ़ गुनी बढ़ गयी है.
गर्मी छुट्टी होते ही रेडिमेड कपड़े की बिक्री बढ़ने लगी है. रेडिमेड कपड़े की 20 फीसदी, खिलौने की 10 फीसदी व सॉफ्टी आइसक्रीम की बिक्री डेढ़ गुनी बढ़ गयी है. बच्चे खासकर रंग-बिरंगे स्लीवलेस टी-शर्ट, नैरो जींस, हूडवाला टी-शर्ट, बरमूडा, कॉटन फ्रॉक अधिक पसंद कर रहे हैं. रेडिमेड वस्त्र व्यवसायी अभिषेक जोशी ने बताया कि स्कूल आवर में बच्चे यूनिफाॅर्म पहनते-पहनते उब जाते हैं. इसलिए अभी रंग-बिरंगे रेडिमेड कपड़े पहन कर खुश होते हैं. बच्चे कार्टून कैरेक्टर प्रिंटेड शर्ट, टी-शर्ट व ट्राउजर पसंद कर रहे हैं. बाजार में बच्चे अपने अभिभावक के साथ इस तीखी धूप से बचने के लिए शाम को आते हैं. दूसरे रेडिमेड दुकानदार दीपक कुमार का कहना है कि अभी गर्मी छुट्टी पर रेडिमेड कपड़े की बिक्री 20 से 25 फीसदी तक बढ़ी है. समर वेकेशन में टूर पर जाने के लिए मॉल में 80 फीसदी छूट पर ट्रॉली बैग मिल रहा है. 13 हजार का बड़ा ट्रॉली बैग 2600 रुपये में मिल रहा. खिलौना कारोबारी विजय मंगल शर्मा ने बताया कि स्टेशनरी सामान में खिलौने, इंडोर प्लेइंग गेम जैसे लूडो, चेस आदि की बिक्री 10 फीसदी तक बढ़ी है. दूसरे रेडिमेड कारोबारी शिवनंदन ने बताया कि गर्मी छुट्टी पर बच्चों व अभिभावकों की संख्या बढ़ी है. लड़कियों के लिए हॉट पेंट, स्कर्ट टी-शर्ट, लड़कों के लिए रंग-बिरंगे कॉटन पोशाक की मांग है. सॉफ्टी की भी बिक्री बढ़ी
शहर के अधिकतर निजी स्कूलों में गर्मी छुट्टी होने से बच्चों का रुझान बाजार की ओर बढ़ा है. खासकर बच्चे सॉफ्टी की दुकानों पर अभिभावकों के साथ जुट रहे हैं और पसंदीदा फ्लेवर के सॉफ्टी का स्वाद ले रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है