15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के सरकारी स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट, रसोइया व शिक्षक झुलसे, अस्पताल में भर्ती कराए गए

बिहार के भागलपुर अंतर्गत रंगरा प्रखंड के एक स्कूल में गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने से कई शिक्षक और रसोइया झुलस गए.

बिहार के भागलपुर में एक स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट होने की घटना घटी है. शुक्रवार को नवगछिया के रंगरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मदरौनी में सिलेंडर ब्लास्ट किया है. जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में रसोइया, प्रधान शिक्षक और एक सहायक बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH भेजा गया है.

स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट किया, झुलसे शिक्षक और रसोइया

मिल रही जानकारी के अनुसार, रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरौनी में ये घटना घटी है. जहां शुक्रवार को अचानक रसोई गैस का सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस धमाके के दौरान स्कूल का रसोइया व प्रधान शिक्षक समेत अन्य कुछ शिक्षक इसकी चपेट में पड़ गए. रसोइया व शिक्षक बुरी तरह झुलस गए हैं.

ALSO READ: Bihar: शेखपुरा में पोल के करंट से पति-पत्नी की मौत, पत्नी को बचाने में पति की भी गयी जान, मचा कोहराम

JLNMCH भागलपुर रेफर किए गए..

गैस सिलेंडर फटने से स्कूल के प्रधान शिक्षक मदरौनी निवासी इंद्रजीत सिंह (45 वर्ष),मदतपुर निवासी शिक्षक विपीन कुमार और मदरौनी निवासी रसोइया सविता देवी बुरी तरह झुलस गयी हैं. तीनों को आनन-फानन में नवगछिया के अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर के JLNMCH अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज शुरू किया गया. वहीं इस घटना ने सबको स्तबभ कर दिया है. स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

जानिए घटना को लेकर क्या कहते हैं शिक्षक

स्थानीय सूत्रों की मानें तो स्कूल में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज की समस्या आयी और उसके बाद सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इस हादसे में किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंची है. घटना को लेकर अस्पताल में मौजूद शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गैस नहीं जल रहा था. रेगुलेटर लगाया जा रहा था. इसी क्रम में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. बताया कि जब घटना घटी तो स्कूल में करीब 80 बच्चे मौजूद थे. लेकिन इस घटना में किसी भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. बताया कि इस घटना में प्रधान शिक्षक, सहायक और महिला रसोइया जख्मी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें