23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जश्न गौस-ए-आजम कार्यक्रम 15 को, तैयारी जोरों पर

पीरों के पीर बड़े पीर हजरत गौस-ए-पाक रहमतुल्लाह अलैह की याद में 11वीं शरीफ 15 अक्तूबर यानी मंगलवार को मनाया जायेगा. मौके परखानकाह-ए-शहबाजिया, मस्जिदों, मदरसा व घरों में कुरानख्वानी व मिलादुन्नबी की तैयारी की जा रही हैं.

पीरों के पीर बड़े पीर हजरत गौस-ए-पाक रहमतुल्लाह अलैह की याद में 11वीं शरीफ 15 अक्तूबर यानी मंगलवार को मनाया जायेगा. मौके पर खानकाह-ए-शहबाजिया, मस्जिदों, मदरसा व घरों में कुरानख्वानी व मिलादुन्नबी की तैयारी की जा रही हैं. खानकाह-ए-शहबाजिया मौलानाचक में भी मंगलवार को एक दिवसीय जश्न गौस-ए-आजम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मौलानाचक गद्दी पर मुरीदीन को शजरा सुनाया जायेगा. नये मुरीद बनाये जायेंगे. शाम चार बजे शाहजहानी मस्जिद में तबररूकात की जियारत करायी जायेगी. इसमें हजरत पैगंबर साहब का मुएं-ए-मुबारक, गिलाफ -ए- काबा शरीफ, हुजूर गौस-ए-आजम का मुएं -ए-मुबारक, हजरत शहबाज रहमतुल्लाह अलैह का दस्ता व खानकाह के गुजरे सज्जादानशीनों की तस्बीहात आदि की जियारत करायी जायेगी. शाम छह से रात नौ बजे तक खानकाह-ए-शहबाजिया में शजरा नहीं सुनने व मुरीद नहीं बन पाये है. ऐसे लोगों को शजरा सुनाने के साथ-साथ मुरीदीन बनाया जायेंगे. रात साढ़े नौ बजे हजरत शहबाज रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह शरीफ पर चादर पोशी की जायेगी. रात 10 बजे से शाहजहानी मस्जिद में जश्न गौस-ए-आजम कार्यक्रम आयोजित होगा. सारे कार्यक्रम सज्जादानाीन मौलाना सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी की निगरानी में होंगे. मदरसा जामिया शहबाजिया के हेड शिक्षक मुफ्ती फारूक आलम अशरफी ने बताया कि तकरीर में कोलकाता से मौलाना हसन रजा, नातिया कलाम में अब्बास रजा, इश्तियाक रहबर, जुनैद अशरफ, हाफिज गुलजार, जामे बिस्मल, अफजल रजा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मंच संचालन अब्दुल बहाव सालिक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel