प्रतिनिधि, नवगछिया
जीबी कॉलेज नवगछिया के शिक्षकेतर कर्मी अशोक कुमार ठाकुर को सेवानिवृत्त पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय परिवार के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार के साथ सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों ने उनके सरल, मृदुभाषी, कॉलेज के प्रति समर्पण और हमेशा मुस्कुराते रहने वाले व्यक्तित्व की प्रशंसा की. साथ ही उनके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव शंकर मंडल, डॉ मनोज कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ फिरोज अहमद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रधान सहायक मो रिज़वान अली, लेखापाल शेखर कुमार, शंकर मंडल, सुबोध दास, मनोज सिंह, प्रिंस राज, अब्दुल रज्जाक, चंदा कुमारी, अखिलेश पोद्दार, दिवाकर ठाकुर, संतोष हरिजन,मुकेश पोद्दार,उपेन्द्र यादव, बिरंची यादव आदि उपस्थित थे.कन्या मवि नवगछिया में भी विदाई समारोह आयोजित
वहीं, नवगछिया राजकीय लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका मनोरमा देवी के सेवानिवृत होने पर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन प्राचार्य इंद्रा कुमारी की अध्यक्षता में की गई. समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षिका को पार्षद सह शिक्षा समिति की अध्यक्ष चम्पा कुमारी ने धार्मिक ग्रंथ देकर सम्मानित किया और मौके सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश राणा शिक्षिका नीतू कुमारी पुष्पा कुमारी शिक्षक सुमन कुमार सहित सभी छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है