जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में मना वार्षिकोत्सव

जीडी गोयनका स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 10:08 PM

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल भागलपुर में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आइपीएस मिथिलेश कुमार एवं विद्यालय की सेक्रेटरी मीना तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. स्वागत गान के माध्यम से छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में बालिका अपमान, पर्यावरण जागरूकता और महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर और संवेदनशील विषयों पर प्रस्तुति दी. विद्यार्थियों ने कॉमेडी मिक्सअप और अन्य मनोरंजक समूह नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अंत में बिहार के लोकप्रिय लोकगीत शृंखला पर प्रस्तुति के माध्यम से स्वर्गीय शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. समारोह में विद्यालय की निदेशिका डॉ निहारिका भारती ने विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर करती हैं, बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश भी देती हैं. मुख्य अतिथि के रूप में आये आईपीएस मिथिलेश कुमार ने छात्रों को ना सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए प्रेरित किया, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक एवं समृद्धि भरा जीवन जीने के लिए भी प्रेरित किया.

30 से होगी सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसिलिंग

भागलपुर – दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों की काउंसिलिंग 30 दिसंबर से होगी. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि 30 दिसंबर से सात जनवरी तक जिले के 1390 शिक्षकों की काउंसिलिंग बरारी स्थित डीआरसीसी में होगी. प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए कंप्यूटर आपरेटर, कर्मी और पदाधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है. बताया कि बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद 1958 में से 1390 शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है. उन्होंने बताया कि दो बार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराए जाने के बावजूद भी 568 शिक्षक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने नहीं पहुंचे थे.

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

भागलपुर – परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम – 8 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. मालूम हो कि कार्यक्रम में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रूबरू होने का मौका मिलेगा. इसमें भाग लेने के लिए छठी से बारहवीं तक के बच्चे 14 जनवरी तक पंजीयन कर सकेंगे. डीपीओ एसएसए सह योजना लेखा बबीता कुमारी ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा का आयोजन जनवरी के अंतिम सप्ताह में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version