आम बजट विकसित भारत के संकल्प को करेगा पूरा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में पेश केंद्रीय आम बजट को लेकर सिल्क सिटी के विभिन्न सेक्टर के लोगों ने प्रतिक्रिया दी

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:46 PM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में पेश केंद्रीय आम बजट को लेकर सिल्क सिटी के विभिन्न सेक्टर के लोगों ने प्रतिक्रिया दी. अधिकतर लोगों ने कहा कि पहली बार केंद्रीय आम बजट पूरी तरह से संतुलित है. आम बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करेगा.

प्रतिक्रियाएं

इस बजट में सभी वर्गों व सभी सेक्टर का ख्याल किया गया है. पर्यटन पर जोर दिया गया. 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा. मोदी के कार्यकाल में इस बार सबसे बेहतर बजट है.

गिरधरगोपाल मावंडिया, पूर्व सचिव, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

————–

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एवं आइआइटी के विस्तार से युवाओं को सुनहरा अवसर मिलेगा. मखाना बोर्ड बनने से यहां के उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिलेगा और तीन नये एयरपोर्ट बनाने से लोगों को आने-जाने में सुगमता होगी.

ईं गौरव बंसल, अध्यक्ष, लायंस क्लब भागलपुर

————-

बेहतरीन केंद्रीय आम बजट पारित किया गया. मजबूत भारत और विकसित भारत के लिए उपयुक्त बजट है. गरीब और मध्यम वर्गीय की बात की गयी. सरकार की अच्छी सोच नजर आयी. इस बजट का खुलकर समर्थन और अभिनंदन करते हैं.

संजीव कुमार लालू शर्मा, अध्यक्ष, भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स

————-

आम बजट पेश होने के बाद बिहार के व्यापारियों, महिलाओं, नौकरी पेशा, किसानों, विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस बजट में बिहार के लिए बहुत सारी घोषणा की गई है. बिहार के साथ-साथ पूरे देश का विकास होगा. नयी नौकरियों की बाढ़ आयेगी.

डॉ रतन संथालिया, वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता

————

इस साल के बजट में भारतीय अर्थव्यवस्था के पांचवें स्थान की स्पष्ट झलक दिखाई देती है. हर वर्ग को आयकर स्लैब में छूट दी गई. भारतीय अर्थशास्त्री के लिए अकल्पनीय है. मध्यम वर्ग के लिए तो बहुत ही शानदार बजट है.

अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष, भागलपुर खाद्यान्न व्यवसायी संघ

————-

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करता हुआ, महिला, गरीब, युवा, किसानों को संबल बनाता हुआ यह बजट दिख रहा है. महिला उद्यमी के लिए विशेष प्रस्ताव जो देश के निर्माण में महती भूमिका निभायेगी.

श्वेता सुमन, संस्कृति कर्मी

————

बजट 2025-26 में कर नीतियों, खर्च की प्राथमिकताओं और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया गया है. बिहार समेत देशभर में जिला अस्पतालों में अगले तीन वर्षों में 200 डेकेयर कैंसर सेंटर खोले जाएंगे. वित्त मंत्री ने बिहार पर विशेष ध्यान दिया है.

रोहन साह, सचिव, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

—————–

यह बजट मध्यम वर्ग एवं नौकरीपेशा लोगों के लिए काफी अच्छा है. नये टैक्स स्लैब में 12 लाख तक के आय पर शून्य टैक्स एवं नौकरीपेशा वालों को 12.75 लाख तक शून्य टैक्स लगेगा. इसी तरह सीनियर सिटिजन को ब्याज से 1 लाख तक आय पर कोई टीडीएस नहीं कटेगा. पहले ये लिमिट 50 हजार था.

लायन विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष, इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भागलपुर

———–

पूरे देश के किसान, गरीब, महिलाएं, बच्चे, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए सौगात के साथ बिहार को भी कई सौगात दी गयी. उद्यमिता एवं अन्य क्षेत्रों में बिहार की ऊंची उड़ान के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का ऐलान हुआ है. इसके साथ ही पटना और बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जायेगा.

अश्विनी जोशी मोंटी, सचिव, इस्टर्न बिहार रेडीमेड एवं होजियरी एसोसिएशन

————-

भारत खिलौनों का वैश्विक केंद्र बनेगा, गैर-चमड़े के जूते को समर्थन देने की योजना बनायी गयी है जो अच्छी पहल है. राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन का शुभारंभ किया गया है जिसका फोकस क्षेत्र – क्लीन टेक, सौर, ईवी बैटरी, मोटर्स, नियंत्रक, ग्रिड-स्केल बैटरी आदि हैं.

सिद्धार्थ आलोक, निवेश सलाहकार

———–

इस बजट में हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. जिसमें मुख्य रूप से हर वर्ग के लोगों के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयों को कर मुक्त कर आम जनता के लिए सस्ता किया गया. ऐसे प्रावधानों से हर वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी, साथ ही किसानों पर भी इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया.

श्रवण बाजोरिया, अध्यक्ष, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, भागलपुर।

————

इस बार का बजट काफी सराहनीय रहा. जिसमें मुख्य रूप से 12 लाख रुपये तक के आय पर लोगों को कोई टैक्स नहीं लगेगा. ऐसी घोषणा से मिडिल क्लास एवं नौकरी-पेशा में शामिल लोगों को काफी राहत मिलेगी. नये उद्यमी एवं उद्यम को एक नयी गति मिलेगी.

सीए पुनीत चौधरी, महासचिव, इस्टर्न बिहार चेंबर आफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज

—————

बजट स्वागत योग्य है. इस बजट में बिहार पर विशेष ध्यान रखा गया है, जो इसे काफी सराहनीय बनाता है. इस बजट में पूरे बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट एवं पटना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण के प्रावधान को शामिल किया जाना सराहनीय कार्य है.

शरद सलारपुरिया, उपाध्यक्ष, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज

————–

केंद्रीय बजट में सभी वर्ग के लोगों का खास ख्याल रखा गया है. बजट में बिहार को बहुत सारी सौगात मिली है जैसे बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, नए उद्योगों को प्रोत्साहन, मोबाइल एवं लिथियम बैटरी के सस्ते होने जैसे प्रावधानों से मिला-जुला कर बजट सराहनीय रहा.

दीपक शर्मा, पीआरओ, इस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज

————–

सीनियर सिटीजन की टैक्स छूट दोगुनी हुई, टैक्स डिडेक्शन 50,000 से बढ़कर एक लाख, टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 10 लाख की गयी. पारंपरिक सूती उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. आम बजट उद्यमिता, रोजगार सृजन, नवाचार और आर्थिक विकास एवं सभी वर्गों को प्राथमिकता देगा.

सुमित कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज

————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version