अभ्युदय बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति की आमसभा संपन्न
अभ्युदय बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से शनिवार को आमसभा का आयोजन स्थानीय होटल के सभागार में हुआ.
अभ्युदय बचत एवं साख स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से शनिवार को आमसभा का आयोजन स्थानीय होटल के सभागार में हुआ. आमसभा का उद्घाटन अखिल भारतीय कोयला मजदूर संघ के अध्यक्ष लखनलाल पाठक, बिहार को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष नितेश कुमार एवं देवज्योति मुखर्जी ने संयुक्त रूप से किया. श्री पाठक ने सहकारिता के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण का सपना सहकारिता आंदोलन को मजबूत किए बगैर संभव नहीं हो सकता. बिहार को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष नितेश कुमार ने सहकारिता को विकास के सामाजिक साधन के रूप में चित्रित करते हुए कहा कि सहकारी क्षेत्र भारत को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने में सहायक सिद्ध हो सकता है. देवज्योति मुखर्जी ने सहकारी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला. अभ्युदय के अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
विश्व हृदय दिवस पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श पखवाड़ा का शुभारंभ आज
विश्व हृदय दिवस पर रविवार को जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सभी अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श पखवाड़ा का शुभारंभ होगा. 29 से पांच अक्तूबर तक जागरूकता कार्यक्रम होगा. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज मनस्वी ने कहा कि संयमित जीवन अपनायें और हृदयाघात से बचें. बिहार सरकार की ओर से लगातार कार्यक्रम हो रहा है. जीवन को खुशहाल एवं रोगमुक्त रखने के लिए रक्तचाप एवं मधुमेह की नियमित जांच कराने, नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार करने एवं तनाव मुक्त जीवन अपनाने, रक्त में नियमित रूप से कॉलेस्ट्रॉल की जांच कराने, तंबाकू सेवन नहीं करने, वजन की नियमित जांच कराने एवं स्वास्थ्य जांच कराने का सुझाव दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है