शीतलहर में 10 करोड़ के गीजर, हीटर, ब्लोअर व इमरशन रॉड बिके
पिछले एक सप्ताह से जिला व आसपास का क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. इसका असर बाजार पर भी दिख रहा है. एक ओर जहां अन्य बाजार में सन्नाटा दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक व उलेन बाजार की रौनक बढ़ गयी है. आठ दिनों में इलेक्ट्रॉनिक आइटम का 10 करोड़ का कारोबार हुआ.
पिछले एक सप्ताह से जिला व आसपास का क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है. इसका असर बाजार पर भी दिख रहा है. एक ओर जहां अन्य बाजार में सन्नाटा दिख रहा है, वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रॉनिक व उलेन बाजार की रौनक बढ़ गयी है. आठ दिनों में इलेक्ट्रॉनिक आइटम का 10 करोड़ का कारोबार हुआ.
बाजार में ठंड को लेकर इलेक्ट्रॉनिक हाइटेक सामान उतारे गये हैं, जो कि आकर्षण के केंद्र में है. इसमें रिमोट से चलने वाला गीजर, स्टैंड पर मूव करने वाला ब्लोअर और डबल पंखा वाला रूम हीटर खास है. इलेक्ट्रिकल दुकानों में ब्लोअर, रूम हीटर, गीजर, इमरसन आदि की बिक्री बूम पर है. ठंड बढ़ने पर थोक दुकानों में रोजाना दो से ढाई लाख रुपये तक का कारोबार हो रहा है. छोटी दुकानों से भी 15 हजार रुपये से अधिक का कारोबार हो रहा है. शहर में इलेक्ट्रिकल की 15 बड़ी दुकानें है और 100 से अधिक छोटी दुकानें हैं. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सलमान अनवर ने बताया कि ग्राहकों को बिजली बिल कम लगे, इसका खास ख्याल करते हुए ठंड से बचाने का इलेक्ट्रॉनिक सामान उतारे गये हैं. आदित्य विजन के मैनेजर गंगा प्रसाद ने बताया कि हाइटेक इलेक्ट्रॉनिक सामान में स्टैंड पर मूव करने वाला ब्लोअर आया है, जो घूम कर रूम को गरम करता हैं. डबल पंखा वाला रूम हीटर भी खास है. ध्रुव इलेक्ट्रिकल के संचालक नवनीत ढांढनिया ने बताया कि इमरसन रॉड व रूम हीटर की बिक्री बढ़ गयी है.
ननब्रांडेड सामान भी सस्ता होने के कारण निम्न मध्यवर्गीय ग्राहकों की पसंद है. ऑनलाइन मार्केटिंग के कारण बिक्री पहले से कम हो रही है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम व्यापारी संजय कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में मूवेबल हीटर आया है.अभी यह कूलर डिजाइन में आया है. जबकि लोग ब्लोअर की जगह ओएफआर को प्राथमिकता दे रहे हैं. ब्लोअर से गर्म हवा निकलती है और कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है